हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी शहर के रेहड़ी-फड़ी धारकों को मिली नेम प्लेट्स, मस्जिद विवाद के दौरान गर्माया था मामला - MANDI STREET VENDORS NAME PLATE

नगर निगम मंडी द्वारा शहर के सभी रेहड़ी-फड़ी धारकों को नेम प्लेट जारी की गई हैं. रेहड़ी-फड़ी धारकों ने भी फैसला का समर्थन किया है.

Mandi Street Vendors Name Plate
नगर निगम मंडी ने स्ट्रीट वेंडर के लिए जारी की नेम प्लेट्स (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 29, 2024, 9:21 AM IST

Updated : Dec 29, 2024, 11:44 AM IST

मंडी:हिमाचल प्रदेश में भी यूपी की तर्ज पर रेहड़ी-फड़ी वालों की रेहड़ियों पर नेम प्लेट लगाई जा रही हैं. मंडी शहर में रेहड़ी-फड़ी लगाने वालों को नगर निगम ने नेम प्लेट्स जारी कर दी हैं. बता दें कि मस्जिद विवाद के बीच नेम प्लेट्स को लेकर प्रदेश में काफी हो हल्ला हुआ था. कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह का बयान भी काफी चर्चा में रहा था, जिसमें उन्होंने नेम प्लेट्स लगाने की सलाह दी थी.

वैंडिंग कमेटी की बैठक में लिया फैसला

विक्रमादित्य सिंह के इस बयान का मंडी शहर के रेहड़ी-फड़ी धारकों ने समर्थन किया था. हालांकि उस वक्त भी कुछ रेहड़ी-फड़ी धारकों को नेम प्लेट्स जारी हो चुकी थी, लेकिन गत दिनों संपन्न हुई नगर निगम मंडी का टाउन वैंडिंग कमेटी की बैठक में सभी रेहड़ी-फड़ी धारकों को यह नमे प्लेट्स जारी करने का फैसला लिया गया था.

मंडी शहर में रेहड़ी-फड़ी वालों को लगानी होगी नेम प्लेट (ETV Bharat)

200 से ज्यादा लोगों को नेम प्लेट जारी

नगर निगम मंडी के आयुक्त एचएस राणा ने बताया, "टाउन वैंडिंग एक्ट में नेम प्लेट्स देने का प्रावधान पहले से ही है. शहर में 250 पंजीकृत रेहड़ी-फड़ी धारक हैं. इनमें से पहले कुछ को ही नेम प्लेट्स जारी हुई थी, लेकिन अब 200 से अधिक लोगों को यह जारी कर दी गई है. बाकी की वेरिफिकेशन का कार्य जारी है और उन्हें भी जल्द ही इसे दे दिया जाएगा."

रेहड़ी-फड़ी धारकों को जारी की नेम प्लेट्स (ETV Bharat)

नेम प्लेट पर रेहड़ी-फड़ी धारक की पूरी जानकारी

आयुक्त एचएस राणा ने कहा कि यह नेम प्लेट्स एक तरह से व्यक्ति की पूरी पहचान को दर्शाती है. वह कहां से है? क्या काम करता है? कितने समय से काम कर रहा है? इस प्रकार की सारी जानकारी उसमें अंकित की गई है. टाउन वैंडिंग एक्ट के तहत हर पंजीकृत रेहड़ी-फड़ी धारक को एक नंबर जारी किया जाता है और यह नंबर भी उस नेम प्लेट पर लिखा गया है.

मस्जिद विवाद के दौरान गर्माया था नेम प्लेट्स का मुद्दा (ETV Bharat)

रेहड़ी-फड़ी धारकों ने किया फैसले का स्वागत

वहीं, मंडी शहर के रेहड़ी-फड़ी धारकों ने नगर निगम के इस फैसले का स्वागत किया है और छूटे हुए सभी धारकों को भी इसे जल्द से जल्द जारी करने की मांग उठाई है. मंडी शहर के महामृत्युंज्य चौक पर रेहड़ी लगाने वाले मनी राम ने कहा, "नेम प्लेट लगनी जरूरी है, ताकि खरीददार को विक्रेता के बारे में जानकारी मिल सके. इससे हमें भी एक पहचान मिलती है, लेकिन नगर निगम को चाहिए कि इन नेम प्लेट्स को सभी को आबंटित किया जाए और सुविधाओं में भी ईजाफा किया जाए."

ये भी पढ़ें:मंडी के पड्डल मैदान में बनेगा इंडोर स्टेडियम, केंद्र को भेजी जाएगी डीपीआर

ये भी पढ़ें:मंडी शहर से हटेंगी सभी रेहड़ियां, यहां बनेगी नई रेहड़ी फड़ी मार्केट

Last Updated : Dec 29, 2024, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details