छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नगरीय निकाय चुनाव का बोर्ड परीक्षाओं पर असर नहीं, परीक्षा तिथियों में नहीं होगा बदलाव - BOARD EXAM DATES

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की सचिव ने ईटीवी भारत को बताया है कि 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा की तिथियों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.

Municipal body and Panchayat Election in CG
चुनाव का बोर्ड परीक्षाओं पर असर नहीं (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 24, 2025, 10:34 PM IST

Updated : Jan 24, 2025, 10:44 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल इस साल होने वाले 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तिथि में किसी तरह का बदलाव नहीं करेगा. पहले जारी किए गए निर्धारित तिथियों पर ही बोर्ड की सभी परीक्षाएं आयोजित होंगी. छग माध्यमिक शिक्षा मंडल अब बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की सचिव पुष्पा साहू ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी है.

1 मार्च से बारहवीं, 3 मार्च से दसवीं की बोर्ड परीक्षा : छग माशिमं की सचिव पुष्पा साहू ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि 1 मार्च से 12वीं और 3 मार्च से दसवीं की बोर्ड परीक्षा शुरू होगी. इसे लेकर तैयारी जोरों पर है. इस बीच निर्वाचन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 24 फरवरी को समाप्त हो जाएगी. इसलिए बोर्ड परीक्षा में चुनाव की वजह से किसी तरह का कोई असर नहीं पड़ेगा.

छग माशिमं सचिव का परीक्षा तिथियों में बदलाव से इंकार (ETV Bharat Chhattisgarh)

परीक्षा केंद्र का निर्धारण कर लिया गया है. केंद्र अध्यक्षयों के प्रशिक्षण की तैयारी की जा रही है. जैसे ही 24 फरवरी 2025 को निर्वाचन कार्यक्रम समाप्त होगा. उसके बाद जिलों में सामग्री वितरण का काम शुरू होगा : पुष्पा साहू , सचिव, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल

45 हजार से ज्यादा शिक्षकों की ड्यूटी : छग माशिमं की सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के दौरान लगभग 45 हजार से ज्यादा शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाती है. ये सभी शिक्षक बोर्ड परीक्षा प्रक्रिया को सम्पन्न कराते हैं. इसके अलावा मंडल और संभागीय कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी भी इसमें शामिल होते हैं. परीक्षा की कुछ प्रक्रियाएं पूर्ण कर ली गई है. कुछ की तैयारी चल रही है, उसे भी हम समय सीमा में पूरा कर लेंग.

चुनाव की वजह से फील्ड और जिले स्तर पर रहने वाले शिक्षकों को थोड़ी परेशानी जरूर हो सकती है. क्योंकि उस दौरान निर्वाचन का प्रशिक्षण भी है और हमारे यहां के भी काम है, जिसका हम प्रशिक्षण दे रहे हैं. लेकिन ऐसे शिक्षकों की संख्या बहुत कम है. इससे कोई ज्यादा परेशानी शिक्षकों को नहीं होगी, क्योंकि प्रशिक्षण कार्यक्रम भी उस दिन रखा है, जिस दिन निर्वाचन का कार्य नहीं है : पुष्पा साहू, सचिव, छग माशिमं

फ्लाइंग स्कॉट करेंगे परीक्षा केंद्र का निरीक्षण : छग माशिमं की सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने की भी तैयारी की गई है. इसमें सबसे पहले परीक्षा केंद्रों पर सारी व्यवस्था हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. उन स्कूलों को ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जहां बिजली, पानी और बैठक की पर्याप्त व्यवस्था हो.

उन स्कूलों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है, जहां पिछली बार नकल प्रकरण दर्ज किए गए थे. इसके अलावा फ्लाइंग स्कॉट तैयार किया गया है, जो लगातार परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करेंगे. सेंसिटिव परीक्षा केद्रों में नकल रोकने के लिए अलग से टीम तैयार की गई है : पुष्पा साहू, सचिव, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल

हाई स्कूल के करीब 3 लाख बच्चे देंगे परीक्षा : छत्तीसगढ़ में इस साल हाई स्कूल परीक्षा में कुल 3 लाख 30 हजार 557 परीक्षार्थी भाग लेंगे. इनमें नियमित परीक्षार्थियों की संख्या 3 लाख 23 हजार 227 है और स्वाध्यायी परीक्षार्थी 7 हजार 330 हैं. छात्र की संख्या 1 लाख 50 हजार 17 है, जबकि छात्राओं की संख्या 1 लाख 80 हजार 536 है. इसके अलावा 4 ट्रांसजेंडर परीक्षार्थी भी इस परीक्षा में शामिल होंगे.

हायर सेकेंडरी के लगभग 2 लाख बच्चे देंगे परीक्षा : हायर सेकेंडरी परीक्षा में 2 लाख 41 हजार 68 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इनमें नियमित परीक्षार्थियों की संख्या 2 लाख 34 हजार 294 है, जबकि स्वाध्यायी परीक्षार्थी 6 हजार 774 हैं. छात्रों की संख्या 1 लाख 2 हजार 732 है, जबकि छात्राओं की संख्या 1 लाख 38 हजार 336 है. इस तरह हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल दोनों ही बोर्ड परीक्षा में कुल 5 लाख 71 हजार 625 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल की परीक्षाओं में छात्रों से ज्यादा छात्राओं की संख्या है.

बस्तर में गणतंत्र दिवस का अंतिम रिहर्सल, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा करेंगे ध्वजारोहण
बलरामपुर में गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी, मतदान करने दिलाई शपथ, उत्कृष्ट वाहन चालकों का भी सम्मान
राजनांदगांव में हादसों का दिन, तीन हादसों में एक छात्र की मौत और 11 घायल, पढ़िए पूरी खबर
Last Updated : Jan 24, 2025, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details