मुंगेर:बिहार के मुंगेर में सनसनी खेज हत्या का मामला सामने आया है. जहां होमगार्ड के बेटे की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद शव को फेंक हसनगंज के पास दिया. सुबह शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के होमगार्ड पिता ने बताया कि कासिम बाजार के दारोगा ने फोनकर मेरे बेटे को बुलाया था. इसके बाद मेरा बेटा घर नहीं आया.
मुंगेर में युवक की हत्या:मृतक की पहचान कासिम बाजार थानाक्षेत्र के हेरु दियारा शिवनगर निवासी होमगार्ड अरुण यादव के बेटे सम्राट कुमार उर्फ राजा यादव (23) के रूप में हुई है. वहीं घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. युवक का शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया, सभी का रो-रो कर बुरा हाल है.
बेटे को मिली थी धमकी:मृतक के पिता अरुण यादव ने आरोप लगाया कि बेटे की हत्या गांव के ही कुछ लोगों द्वारा की गई है. उन्होंने बताया कि उनके बेटे और गांव के दिलीप यादव पिता स्वर्गीय सहदेव यादव के साथ विवाद के चलते यह घटना हुई है. अरुण यादव ने कहा कि उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी, जब वह गांव में दूमांता पुल की सफाई के दौरान मौके पर गया था.
फोनकर दारोगा ने बुलाया था: मृतक के पिता ने बताया कि कल शाम में ही सम्राट को फोन करके संजय यादव जो अपने आप को कासिम बाजार थाना का एएसआई बता रहा था वह फोन पर बुला कर ले गया था और तब से उसका बेटा घर नही लौटा था. मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा भाई था और बिहार पुलिस की तैयारी कर रहा था.
"युवक की हत्या का मामला प्रकाश में आया है.परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. जिसकी जांच की जा रही है. संजय यादव कहां के एएसआई हैं. वह जांच के बाद ही पता चलेगा. मौके पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम पहुंच कर साक्ष्य जुटाने में लग गई है."-रुबिका कच्छप,थानाध्यक्ष कासिम बाजार