धनबादः अपने प्रेमी को खोजने के लिए मायानगरी मुंबई से एक महिला धनबाद पहुंच गयी. जब वो प्रेमी के घर पहुंची तो घर में हंगामा खड़ा हो गया. काफी देर हाई वोल्टेज ड्रामा होने के बाद पुलिस और सामाजिक संगठन के हस्तक्षेप से सभी की रजामंदी से कालीमंडा के पास स्थित शिव मंदिर में दोनों ने एक-दूसरे को स्वीकार करते हुए शादी के बंधन में बंध गये.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कालीमंडा निवासी अभिषेक गुप्ता मुंबई में फिल्मों में बतौर डांसर काम करता है. वहां उसकी मुलाकात तीन बच्चों की मां बबिता ठाकुर से हुई. वह बबिता के बच्चे को डांस सिखाने लगता है. बबिता के बच्चे को डांस सिखाते-सिखाते दोनों की नजदीकियां बढ़ जाती हैं. दोनों एक दूसरे के साथ समय बिताने लगते हैं. इसी बीच अभिषेक मुंबई छोड़कर अपने घर धनबाद के कालीमंडा आ गया और अपना मोबाइल नंबर भी बदल लिया. जिसके कारण उन दोनों का संपर्क नहीं हो पाया.
इसी बीच प्रेमिका बबिता ठाकुर के द्वारा अपने प्रेमी से संपर्क न होने से परेशान रहने लगी. इसके बाद बबिता ठाकुर अपने प्रेमी अभिषेक गुप्ता की तलाश में अपने बच्चों को मुंबई छोड़कर प्रेमी के घर चली आई. जिसके बाद अभिषेक के घर पर काफी हंगामा हुआ. बबिता ने अपनी आपबीती स्थानीय पुलिस और लोगों से साझा की. यहां पर काफी लोगों द्वारा समझाने के बाद 22 वर्षीय अभिषेक गुप्ता ने महिला से शादी के लिए तैयार हो गया. जिसके बाद अभिषेक के घर के पास में ही स्थित शिव मंदिर में दोनों की शादी समाज के लोगों ने करा दी गया.