झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा में मुंबई पुलिस की कार्रवाईः दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, खाते से उड़ाए थे 2 लाख रुपये - Mumbai Police action in Jamtara - MUMBAI POLICE ACTION IN JAMTARA

Mumbai Police arrested two cyber criminals from Jamtara. जामताड़ा में साइबर ठगी के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में मुंबई पुलिस ने जामताड़ा से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. मुंबई एमएआर पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले को लेकर ये कार्रवाई हुई है.

Mumbai Police took action in Jamtara and arrested two cyber criminals
साइबर ठगी के मामले में मुंबई पुलिस ने जामताड़ा से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 29, 2024, 6:13 PM IST

साइबर ठगी को लेकर मुंबई पुलिस की जामताड़ा में कार्रवाई

जामताड़ाः शातिर साइबर अपराधियों की तलाश में मुंबई पुलिस जामताड़ा पहुंची. जामताड़ा साइबर थाना और मुंबई पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में छापेमारी कर दो साइबर अपराधियों को शिकंजे में लिया गया है. पकड़े गये दोनों साइबर अपराधियों को मुंबई पुलिस अपने साथ ले गई है. मुंबई एमएआर पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले में ये कार्रवाई हुई है.

मुंबई पुलिस के हत्थे चढ़े साइबर अपराधी

शुक्रवार को मुंबई पुलिस ने जामताड़ा में दबिश दी. साइबर अपराधियों की तलाश में जामताड़ा पहुंची मुंबई पुलिस ने स्थानीय साइबर थाना के सहयोग से कर्माटांड़ थाना क्षेत्र के सीयाटांड़ और मिशन चौक के पास छापामेरी की. इस संयुक्त कार्रवाई में दो साइबर अपराधियों को पकड़ा गया. पकड़े गए साइबर अपराधियों का नाम रवि मंडल और संतोष शर्मा बताया गया है, ये दोनों कर्माटांड़ थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए गए हैं.

मुंबई एमएआर पुलिस स्टेशन में दर्ज है मामला

मुंबई पुलिस के द्वारा जामताड़ा में पकड़े गए साइबर अपराधियों के विरूद्ध मुंबई एमएआर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज है. जिसमें इन दोनों पर करीब 2 लाख की साइबर ठगी करने का आरोप है. जामताड़ा साइबर थाना के पुलिस निरीक्षक अब्दुल रहमान ने जानकारी देते हुए बताया कि ये मामला जनवरी 2024 में मुबई एमएआर पुलिस स्टेशन में कांड संख्या 15/2024 दर्ज किया गया है. मुंबई पुलिस से इंस्पेक्टर सुनील विठ्ठल स्वांग और एएसआई प्रदीप कापड़े शुक्रवार को जामताड़ा पहुंचे.

इस कांड में बैंक अधिकारी बनकर पीड़ित के खाते से करीब दो लाख रुपये की साइबर ठगी कर ली गयी. मामला दर्ज होने के बाद मुंबई थाना की पुलिस ने अनुसंधान शुरू की. इस अनुसंधान के क्रम में जामताड़ा से साइबर ठगी का पता चला. जिसके बाद आरोपी साइबर अपराधियों की तलाश में मुंबई पुलिस की एक टीम जामताड़ा पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से दोनों साइबर अपराधियों को पकड़ा गया.

मुंबई पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों साइबर अपराधी को कानूनी कार्रवाई करते हुए मेडिकल जांच कराया गया. इसके बाद जामताड़ा न्यायालय के सक्षम अधिकारी के कोर्ट में दोनों को प्रस्तुत किया गया है. इस कानूनी प्रक्रिया के बाद न्यायालय के आदेश के आलोक में मुंबई पुलिस दोनों अपराधियों को ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ मुंबई ले गई है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद डीसी के नाम पर बनाई गई व्हाट्सएप फेक आईडी, प्रशासन ने लोगों से सावधान रहने की अपील की - WhatsApp Fake ID Of Dhanbad DC

इसे भी पढ़ें- ठगों के इंटरनेशनल नेटवर्क को खंगालने में जुटी सीआईडी, यूके-ऑस्ट्रेलिया वालों से की जा रही थी ठगी

इसे भी पढ़ें- जामताड़ा में साइबर अपराध पर नकेसः छापेमारी में पकड़े गये सात अपराधी, फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बन करते थे ठगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details