बूंदी.बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के मामले में राजस्थान के बूंदी जिले का कनेक्शन सामने आया है. मुंबई की क्राइम ब्रांच पुलिस ने सलमान खान धमकी केस में एक आरोपी को बूंदी के हिंडोली से गिरफ्तार किया है. पुलिस से उसे मुंबई लेकर जा रही है. वहां उससे पूछताछ की जाएगी. बताया गया कि गिरफ्तार आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से प्रभावित है. उसने पिछले दिनों एक यूट्यूब चैनल पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की चर्चा करते हुए सलमान खान की हत्या की योजना का जिक्र किया था.
एसपी हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि मुंबई पुलिस की साइबर सेल टीम ने हिंडोली स्थित देव हॉस्टल में सर्च ऑपरेशन के लिए आई थी. मुंबई के साउथ साइबर सेल थाने ने आईटी एक्ट का एक मुकदमा दर्ज किया था, जिसमें आरोपी दबलाना थाना क्षेत्र के फजलपुर निवासी बनवारी पुत्र लटूर लाल गुर्जर को बनाया गया है. मुंबई पुलिस ने आरोपी की तलाशी के लिए हिंडोली पुलिस से मदद मांगी थी. उसके बाद आरोपी बनवारी गुर्जर को मुंबई की साइबर सेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.