उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के सभी बड़े शहरों में बनेंगे बहुउद्देशीय हॉल, ग्राउंड भी होंगे तैयार, सीएम धामी ने दिये निर्देश - sports department review meeting - SPORTS DEPARTMENT REVIEW MEETING

sports department review meeting,Chief Minister Pushkar Singh Dhami प्रदेश के सभी जिलों और बड़े शहरों में बहुउद्देशीय हॉल और खेल मैदान तैयार किये जाएंगे. इसके लिए सीएम धामी ने खेल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं. खेल विभाग के अधिकारी 10 दिनों में इसका प्रस्ताव तैयार करेंगे.

Etv Bharat
सभी बड़े शहरों में बनेंगे बहुउद्देशीय हॉल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 4, 2024, 7:31 PM IST

देहरादून: प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड सरकार लगातार काम कर रही है. इस कड़ी में राज्य के सभी 50 हजार से अधिक आबादी वाले शहरों में आधुनिक सुविधायुक्त बहुउद्देशीय हॉल और खेल मैदान बनाएगी. खेल विभाग अगले 10 दिनों में इसका पूरा प्रस्ताव तैयार करेगा. अगले 2 साल में इन्हें बनाकर पूरा करने के निर्देश सीएम धामी ने दिये हैं.

गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खेल विभाग की समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान सीएम ने अधिकारियों को सभी जिलों और शहरों में बहुउद्देशीय हॉल और खेल मैदान बनाने के निर्देश दिये. सीएम धामी ने कहा बहुउद्देशीय हॉल और खेल मैदान के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए. बहुउद्देशीय हॉल में बैडमिंटन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल और अन्य इंडोर खेलों की व्यवस्था की जाये. साथ ही इनके संचालन और रखरखाव की भी बेहतर व्यवस्था किया जाये. सीएम ने निर्देश दिये कि विभागों की ओर से जो भी योजनाएं बनाई जा रही हैं, उसे सही ढंग से बनाया जाये. इन योजनाओं का कार्य धरातल पर दिखाई दे. योजनाओं का पूरा लाभ जनता को मिले, इसके लिए योजनाओं का विभिन्न माध्यमों से प्रचार एवं प्रसार भी किया जाये.

सीएम ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि सरकारी संस्थान साफ-सुथरे हों. खेल विभाग की ओर से खिलाड़ियों और विभागीय कार्मिकों के सहयोग से खेल परिसरों में स्वच्छता अभियान चलाया जाये. राज्य में खेलों को तेजी से बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने संस्थानों से कोई एक खेल गोद लेने की बात भी कही. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि ‘मुख्यमंत्री स्वस्थ युवा, स्वस्थ उत्तराखण्ड’ योजना के तहत ग्राम पंचायतों में स्थापित ‘ओपन जिम’ का क्रियान्वयन और बेहतर तरीके से किया जाये.

बैठक के दौरान अधिकारियों ने बताया कि 'मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना' के तहत राज्य में 8 से 14 साल के 3900 बालक एवं बालिकाओं को 1500 -1500 रूपये की छात्रवृत्ति हर महीने दी जा रही है. 'मुख्यमंत्री प्रोत्साहन खिलाड़ी योजना' के तहत 2208 बालक एवं बालिकाओं को हर महीने 2000 -2000 रूपये की छात्रवृत्ति और 10-10 हजार रूपये प्रतिवर्ष खेल उपकरण के लिये दिए जा रहे हैं, आउट ऑफ टर्न योजना के तहत 31 कुशल खिलाड़ियों को नियुक्ति प्रदान की गई है.

पढे़ं-उत्तराखंड में तकनीकी शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा, गढ़वाल और कुमांऊ मंडल में एक्सीलेंस सेंटर होंगे स्थापित, स्कूलों में लड़कियों की भी बढ़ेंगी संख्या - Review Meeting Of School Education

ABOUT THE AUTHOR

...view details