छतरपुर: देश के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब मंदिर परिसर में एक विशाल कैंसर हॉस्पिटल की आधारशिला रखी जाएगी. बागेश्वर धाम में 100 बिस्तरों वाला मल्टी स्पेशियलिटी कैंसर हॉस्पिटल बनेगा. इसका भूमिपूजन पीएम नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को करेंगे.
200 करोड़ की लागत से बनने वाला अस्पताल अगले 3 साल में तैयार हो जाएगा. इसको लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि बालाजी की कृपा से यह अस्पताल मेडिकल कॉलेज तक पहुंचेगा. बुंदेलखण्ड के 17 जिलों के लिए यह एक बड़ी सौगात होगी.
- बागेश्वर धाम कैंसर हॉस्पिटल में कौन-कौन सी विंग और कैसे होगी फंड की व्यवस्था? जानिए सब कुछ
- पीएम नरेंद्र मोदी 18 पुराण, 4 वेद, 6 शास्त्र के वाचन से करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास
- बागेश्वर धाम पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव, पीएम मोदी के आगमन से पहले लिया तैयारियों का जायजा
पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बताया "शुरुआत में 100 बिस्तरों का कैंसर अस्पताल निर्मित कराया जाएगा. 25 एकड़ के विशाल क्षेत्र में चार चरणों में अस्पताल का विकास होगा. हनुमान जी की प्रेरणा से दुआ के साथ दवा की भी व्यवस्था की जा रही है. पहले चरण में 100 बिस्तरों का अस्पताल बनेगा जिसकी लागत 200 करोड़ रुपये आंकी गई है. धीरे-धीरे चारों चरण तक पहुंचने में अस्पताल मेडिकल कॉलेज का रूप ले लेगा. बागेश्वर धाम सेवा समिति के साथ-साथ इस अस्पताल का संचालन मेदांता ग्रुप करेगा."