बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में पासिंग आउट परेड, जमीन से लेकर आसमान तक जांबाजों ने दिखाए करतब - Gaya Officer Training Academy

OFFICER TRAINING ACADEMY IN GAYA: बिहार के गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले का आयोजन किया गया. जमीन से लेकर आसमान तक जांबाजों ने हैरतगंज करतब दिखाए. गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में कड़े प्रशिक्षण के बाद इस बार देश को 118 नए सैन्य अधिकारी मिलेंगे. इसको लेकर शनिवार को पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर.

गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले
गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 8, 2024, 7:17 AM IST

गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले (ETV Bharat)

गयाःबिहार के गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में शुक्रवार को मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले हुआ. ओटीए के जांबाजों ने जमीन से लेकर आसमान तक हैरतगंज प्रदर्शन दिखाएं. मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले में प्रदर्शन ऐसे थे कि देखने वाले आश्चर्यचकित रह गए.

गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी करतव दिखाते जवान (ETV Bharat)

देश को 118 नए सैन्य अधिकारी मिलेंगेः गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में कड़े प्रशिक्षण के बाद इस बार देश को 118 नए सैन्य अधिकारी मिलेंगे. शनिवार को पासिंग आउट परेड का आयोजन किया जाएगा. परेड की पूर्व संध्या पर मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले का आयोजन किया गया. मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले में ओटीए के जांंबाजों और विभिन्न टीमों के द्वारा प्रदर्शन किया गया.

गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी करतव दिखाते जवान (ETV Bharat)

करतबों से दर्शक मंत्रमुग्धः जवानों के द्वारा घुड़सवारी प्रदर्शन, मोटरसाइकिल स्टंट, जिमनास्टिक प्रदर्शन, हवाई प्रदर्शन, माइक्रो लाइट्स, कॉम्बैट फ्री फॉल, गतका, भांगड़ा द्वारा युद्धाभ्यास, टेंट पेंगिंग, जंपिंग स्किल्स, फ्लाइंग रैबिट्स, आर्मी एडवेंचर माइक्रोलाइट्स टीम ने हवाई करतबों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी करतव दिखाते जवान (ETV Bharat)

6000 फीट से ऊपर तक उड़ानः माइक्रोलाइट टीम ने राष्ट्रीय ध्वज, सेनाध्वज, एआरटीआरएसी ध्वज अधिकारियों के प्रशिक्षण के साथ फ्लाई पास्ट का प्रदर्शन किया. पैराशूट ब्रिगेड ने हवा में 6000 फीट से ऊपर तक उड़ान भरी. नीचे आते ही तालियां बजाकर इस हैरतअंगेज प्रदर्शन के लिए स्वागत किया गया. इस तरह कई हैरत इंगेज प्रदर्शन ओटीए के जाबांजों के द्वारा दिखाए गए.

गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में मौजूद अतिथि (ETV Bharat)

25वीं पासिंग आउट परेडः इस बार 25वीं पासिंग आउट परेड है. इसे सिल्वर जुबली के रूप में मनाया जा रहा है. इस बार तकनीकी प्रवेश के 118 अधिकारी कैडेट होंगे. स्कीम क्रमांक 43 एवं स्पेशल कमिश्नर ऑफिसर कोर्स क्रमांक 52 के 118 जेंटलमैन कैडेट सैन्य अधिकारी बनेंगे. पासिंग आउट परेड में देश के सीडीएस मुख्य अतिथि अनिल चौहान के तौर पर शामिल होंगे. शुक्रवार को मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले में उप सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी, ओटीए कमांडेंट परमजीत सिंह मिन्हास मौजूद थे.

गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी करतव दिखाते जवान (ETV Bharat)

2 हजार सैन्य अधिकारी बने हैंः इस बार 118 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट होकर सैन्य अधिकारी बनेगें. अकादमी से अब तक करीब 2000 सैन्य अधिकारी बन चुके हैं. 18 जुलाई 2011 को गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी की स्थापना की गई थी. इस बार 2024 में 25वीं पासिंग आउट परेड आयोजित हो रहा है.

यह भी पढ़ेंःNDA पासिंग आउट परेड में शामिल हुए सेना प्रमुख, बोले- अपनी उपलब्धियों पर गर्व करें - Passing Out Parade at NDA in Pune

ABOUT THE AUTHOR

...view details