उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्तार अंसारी के करीबी जाकिर हुसैन विक्की की RSS में एंट्री, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच में मिली पूर्वांचल की कमान - Muslim Joins RSS - MUSLIM JOINS RSS

Zakir Hussain Vicky Joins RSS: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उनकी गैंग के सदस्य रहे जाकिर हुसैन विक्की का संघ परिवार से जुड़ाव बना चर्चा का विषय. जाकिर हुसैन विक्की के मुस्तफाबाद स्थित घर पर पहुंचे मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक ठाकुर राजा रईस.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 18, 2024, 11:37 AM IST

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के बारे में बताते राष्ट्रीय संयोजक ठाकुर राजा रईस.

गाजीपुर: Zakir Hussain Vicky Joins RSS: मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक ठाकुर राजा रईस जाकिर हुसैन विक्की के शहर कोतवाली स्थित घर पहुंचे, जहां बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने उनका स्वागत फूल माला पहना कर किया. ठाकुर राजा रईस ने कहा कि हम उन मुसलमानों को खड़ा करना चाहते हैं जो राष्ट्र के लिए काम करें और और देश की मुख्य धारा में वह शामिल हों.

बता दें कि माफिया पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी जाकिर हुसैन उर्फ 'विक्की' को आरएसएस परिवार की ही शाखा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच में एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है, जिसकी घोषणा राष्ट्रीय संयोजक "एमआरएम" ठाकुर राजा रईस ने सबके सामने की.

बताया कि आज हम लोग वाराणसी में इंद्रेश जी के साथ एक कार्यक्रम में थे और विक्की भाई हम लोग के साथ थे. इन्हें मुस्लिम राष्ट्रीय मंच में शामिल किया गया है. पूर्वांचल के मुसलमानों को मंच से जोड़ने का दायित्व सौंपा गया है.

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक शाखा है, इसके राष्ट्रीय संयोजक ठाकुर राजा रईस के द्वारा जाकिर हुसैन विक्की को पूर्वांचल का सहसंयोजक घोषित किया गया है. इस दौरान विक्की अंसारी के द्वारा राष्ट्रीय संयोजक ठाकुर राजा रईस को उनके घर पर स्थानीय मौलानाओं और इस्लामिक स्कॉलर्स एवं स्थानीय लोगों द्वारा फूल माला भी पहना कर स्वागत किया गया. ठाकुर राजा रईस द्वारा विक्की को भी माल्यार्पण कर उनके दायित्व की घोषणा की गई.

मीडिया से बात करते हुए ठाकुर राजा रईस ने बताया कि वे मंच के पूर्णकालिक कार्यकर्ता हैं. पूरे देश में यह संगठन खड़ा हो चुका है और वे लोग गाजीपुर प्रवास पर हैं और काशी से आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम खुद भी गुमनामी से निकलेंगे और दुनिया को भी गुमनामी से निकालेंगे.

आधी रोटी खाएंगे, लेकिन बच्चों को जरूर पढ़ाएंगे, तालीम जिंदगी के लिए और जिंदगी वतन के लिए इस विचारधारा के साथ मंच काम कर रहा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि गाय अगर अजीम होती तो उसकी अरब में कुर्बानी होती. इसलिए गाय नहीं कटनी चाहिए.

क्योंकि गाय हमारी माता है, इसका दूध और घी दवा है. इसके गोश्त में कैंसर है. जब एक गाय कटती है तो मॉब लिंचिंग होती है. इसलिए गाय एक भी नहीं कटनी चाहिए. हमारे जितने भी नबी आए हैं, उन्होंने गाय की तारीफ की है. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच कुरान और हदीस की रोशनी में काम करता है.

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक ठाकुर राजा रईस ने कहा कि हम उन मुसलमानों को खड़ा करना चाहते हैं जो राष्ट्र की मुख्यधारा से जुड़ कर काम करें. इसलिए आज गाजीपुर में जाकिर हुसैन उर्फ विक्की भाई के घर पर मुस्लिम समुदाय के भाइयों के बीच बैठकर इनको पूर्वांचल क्षेत्र की जिम्मेदारी सहसंयोजक के रूप में देकर जा रहा हूं. ये संगठन खड़ा करेंगे और जल्द ही एक सम्मेलन भी करेंगे.

ताकि राष्ट्रीय मुस्लिम मंच का विचार क्या है वह लोगों तक पहुंच सके. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि एपीजे अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति बनाया. यह बात मुसलमानों को सोचना चाहिए, जो अपने आप को अतीक और मुख्तार अंसारी से जोड़ेंगे तो नहीं चल पाएंगे.

इन सभी लोगों को अपने को अल्लाह से जोड़ना पड़ेगा अपने कलाम पाक के तिलावत से जोड़ना है. ऐसे में जब अपने को अतीक और मुख्तार अंसारी से जोड़ेंगे तो कट्टरता आएगी, जब यह एक हजार पैदा करते हैं तो सेक्युलर हैं और ग्यारह सौ पैदा करते हैं तो प्रोटेस्ट करते हैं. फिर एनआरसी का विरोध करते हैं, यह आपको सोचना पड़ेगा, हमारा संगठन मुस्लिम विरोधी नहीं है.

बता दें कि मुख्तार अंसारी गैंग से संबंध रखने वाले जाकिर हुसैन की करीब डेढ़ करोड़ की संपत्ति पिछले साल जून में पुलिस ने कुर्क कर दी थी. यह कार्रवाई मुख्तार अंसारी की पत्नी और साले के साथ जाकिर हुसैन ने विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी बनाई थी.

जिसके खिलाफ पिछले दिनों नंदगंज थाने में मुकदमा दर्ज था और इस मामले में कुर्की की कार्रवाई की गई थी, जिसके बाद जाकिर हुसैन गिरफ्तार हुआ था. अब वो जमानत के बाद छूट कर एमआरएम से जुड़ गया है. राष्ट्रीय संयोजक ठाकुर राजा रईस के साथ पूर्वांचल के सह संयोजक के रूप में इधर के अल्पसंख्यकों को राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य करेगा.

इस दौरान मौलाना मोहम्मद बेलाल अजहरी "इस्लामिक स्कॉलर" ने एमआरएम के राष्ट्रीय संयोजक की बातों का समर्थन करते हुए कहा कि ये जो पैगाम लेकर आए हैं, वही पैगाम इस्लाम का भी है. उन्होंने कहा कि इनसे मेरी पहली मुलाकात है. बस मैं यही कहूंगा कि सुनी-सुनाई बात पर विश्वास मत करें जो चीज वास्तव में सही है, उसपर भरोसा करें. नबी ने फरमाया है कि वतन से मुहब्बत करनी चाहिए, जहां आप पैदा हुए वही आपका वतन है. वहीं की मिट्टी से आप प्यार करो.

ये भी पढ़ेंः अब झांसी में बसपा का बड़ा एक्शन, नौ दिन पहले घोषित प्रत्याशी को किया निष्कासित, जिलाध्यक्ष भी निपटे

ABOUT THE AUTHOR

...view details