बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'आज मुस्लिम बीजेपी को रिजेक्ट करने के लिए नहीं, बल्कि मोदी को इलेक्ट करने के लिए कर रहे हैं वोट'- सीमांचल में बोले नकवी

Mukhtar Abbas Naqvi Bihar visit लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी शुरू हो गयी है. बिहार में भाजपा के राजनीतिक कार्यक्रम तेजी से हो रहे हैं. सोनपुर में आरएसएस और भाजपा की बैठक हुई तो वहीं मुस्लिम वोटरों को साधने के लिए पूर्व मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी सीमांचल दौरे पर हैं. किशनगंज में विपक्ष पर हमला करते हुए मोदी सरकार की सराहना की. पढ़ें, विस्तार से.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 26, 2024, 5:39 PM IST

Mukhtar Abbas Naqvi Bihar
Mukhtar Abbas Naqvi Bihar

मुख्तार अब्बास नकवी, पूर्व केंद्रीय मंत्री.

किशनगंज: पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के कद्दावर नेता मुख्तार अब्बास नकवी सोमवार 26 फरवरी को मिशन सीमांचल पर किशनगंज पहुंचे. जहां उन्होंने भाजपा लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के साथ बैठक कर कार्यकर्ताओं को टिप्स दिये. इस दौरान मुख्तार विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा कि 10 सालों से नरेंद्र मोदी की सरकार चल रही है और आगे भी चलेगी.

"आज देश में बदलाव का माहौल है. पीएम मोदी पर मुसलमानों का विश्वास बढ़ा है. आज मुस्लिम बीजेपी को रिजेक्ट करने के लिए नहीं बल्कि मोदी को चुनने के लिए वोट कर रहे हैं."- मुख्तार अब्बास नकवी, पूर्व केंद्रीय मंत्री

मजबूर सरकार की जुगाड़ में विपक्षी दलः पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को पत्रकार सम्मेलन आयोजित कर पत्रकारों कर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसका गोदी गिरोह मजबूत मोदी सरकार की जगह मजबूर गोदी सरकार की जुगाड़ में लगी हुई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल इसलिए गोदी सरकार चाहते हैं ताकि कांग्रेस पार्टी अपना रिमोट का रोबोट उसको बना सके.

राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर चुटकीः मुख्तार अब्बास नकवी ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर चुटकी लेते हुए कहा कि इस गठबंधन की गठरी में जितने छेद हैं उससे अधिक कांग्रेस के गोदी गैंग में महत्वाकांक्षी मतभेद हैं. किशनगंज में कार्यक्रम के बाद वे पूर्णिया के लिए रवाना हो गए. पुर्णिया में कार्यक्रम के बाद अररिया में रात्रि विश्राम करेंगे. कल 27 फरवरी को अररिया के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

इसे भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव से पहले आरएसएस और भाजपा की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

इसे भी पढ़ेंः'मिशन 40' के साथ क्लीन स्वीप के मूड में बिहार बीजेपी, सीमांचल को साधने के लिए अल्पसंख्यक नेता को जिम्मेदारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details