पटना:लोकसभा चुनाव में एक बार फिर बीजेपी ने आरजेडी प्रमुख लालू यादव के मुस्लिम आरक्षण वाले बयान पर जमकर हमला बोला है. इसी कड़ी में वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि अगर मुसलमानों की बात करते हैं तो जब सवर्ण को आर्थिक आधार पर मोदी सरकार ने आरक्षण देने का काम किया, क्या उसमें मुस्लिम नहीं है? क्या उसमें शेख पठान नहीं हैं? निश्चित तौर पर आरक्षण का जो पैटर्न बनता है, उसी अनुसार काम किया जाता है. वही काम कांग्रेस की सरकार ने भी कई राज्यों में किया है. यह लोग जो बात कह रहे हैं, वह पूरी तरह से गलत है. देश में कहीं भी धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया गया है.
मोदी सरकार को बताया तानाशाह: उन्होंने कहा है कि देश में तानाशाह सरकार है और यही कारण है कि लगातार विपक्ष को दबाने का काम मोदी सरकार कर रही है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष भी मजबूत होना चाहिए लेकिन यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं समझ रहे हैं. 'आप मेरा ही उदाहरण ले लीजिए मुझे वाय प्लस सिक्योरिटी दी गई थी, मैं राष्ट्रीय जनता दल में आ गया, महागठबंधन के साथ आया और एक दिन प्रधानमंत्री को लेकर बयान क्या दे दिया. चुनाव प्रचार को निकले थे और रास्ते में ही हमारी सिक्योरिटी छीन ली गई.'