मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: कांग्रेस के सीनियर लीडर टीएस सिंहदेव ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर गहरा दुख जताया है. सिंहदेव ने कहा कि एक पत्रकार की हत्या हो जाती है और हम इसमें बीजेपी कांग्रेस ढूंढ़ते हैं. सिंहदेव ने कहा कि ये बिल्कुल गलत है. हमें इस तरह की राजनीति से बचना चाहिए. बस्तर के लिए बेहतरीन रिपोर्टिंग करने वाले की मौत पर इस तरह की राजनीति शोभा नहीं देती है. सिंहदेव ने कहा कि जब एक पत्रकार सुरक्षित नहीं तो आम आदमी क्या बिसात.
''हत्या पर बीजेपी कांग्रेस करना ठीक नहीं'':टीएस सिंहदेव ने कहा कि बस्तर जंक्शन के नाम से जो वीडियो ब्लॉग मुकेश चलाते थे वो काफी फेमस था. बस्तर के अनदेखे और अनसुलझी बातों की लगातार रिपोर्टिंग करते रहते थे. उनकी रिपोर्ट उस एरिया से कवर होती थी जहां आम लोग नहीं पहुंच पाते थे. ऐसे पत्रकार की हत्या होना हम सभी के लिए चिंताजनक है. जिस ठेकेदार के खिलाफ वो रिपोर्ट कर रहे थे उसी ठेकेदार के घर के पास से उनकी लाश मिली है.