नई दिल्ली:दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार सोमवार से सड़कों पर उतर गई है. मुख्यमंत्री आतिशी ने दिवाली तक गड्ढामुक्त अभियान पूरा करने की डेडलाइन तय कर दी है. मुख्यमंत्री आतिशी सुबह 6 बजे ओखला इंडस्ट्रियल इलाके पहुंचीं और सड़कों के बारे में जानकारी ली. इसी क्रम में दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री मुकेश अहलावत ने रोहतक रोड का जायजा लिया. इस दौरान मंत्री के साथ स्थानीय विधायक धर्मपाल लकड़ा (AAP) सहित आप नेता जैस्मिन शाह और संबंधित विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.
खराब सड़कों को जल्द ठीक करने का निर्देश :AAP मंत्री मुकेश अहलावत ने कहा कि, "अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर मैंने रोहतक के सड़कों का निरीक्षण किया. हमने देखा कि कई सड़कें खराब हालत में हैं. बरसात से दिल्ली की सड़कों की दयनीय स्थिति हो गई है. दिल्ली की सड़कों और नालियों की बुरी स्थिति हो गई. कुछ जगहों पर काम चल रहा है और पिछले कुछ महीने से सड़क खुदी पड़ी हैं. इसी को देखते हुए रोहतक रोड पर ड्रेनेज सिस्टम और सड़कों की स्थिति को जल्द से जल्द ठीक करने का निर्देश दिया है. दिल्लीवासियों को जल्द से जल्द राहत मिल सके उसके लिए युद्धस्तर पर काम किया जाएगा.