हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

"दिल्ली में हिमाचल भवन है हमारी प्रतिष्ठा और सम्मान, नहीं आने देंगे आंच" - MUKESH AGNIHOTRI ON HIMACHAL BHAWAN

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने दिल्ली में स्थित हिमाचल भवन की कुर्की को लेकर प्रतिक्रिया दी है. डिटेल में पढ़ें खबर...

मुकेश अग्निहोत्री, डिप्टी सीएम
मुकेश अग्निहोत्री, डिप्टी सीएम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 24, 2024, 9:18 PM IST

Updated : Nov 24, 2024, 10:49 PM IST

मंडी:जब तक हिमाचल है तब तक दिल्ली स्थित हिमाचल भवन को आंच नहीं आ सकती है. यह बात प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने मंडी जिले के दौरे के दौरान रविवार को कही. इस मौके पर मुकेश अग्निहोत्री ने हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी विकास संघ के नाचन विधानसभा के कनैड में आयोजित राज्य स्तरीय सहकारी समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

हिमाचल भवन है हमारा सम्मान

डिप्टी सीएम ने कहा अखबारों में दिल्ली में स्थित हिमाचल भवन कुर्क होने की खबरें पढ़ना पीड़ादायक है लेकिन दिल्ली के मंडी हाउस के हिमाचल भवन पर कोई उंगली भी नहीं लगा पाएगा. यह भवन हिमाचल प्रदेश की प्रतिष्ठा और सम्मान है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार अदालत के फैसलों का सम्मान करती है लेकिन हिमाचल भवन की रक्षा करना प्रदेश सरकार भली भांति जानती है.

मुकेश अग्निहोत्री, डिप्टी सीएम (ETV Bharat)

प्रदेश में पानी के बिलों पर जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा 100 रुपये की निश्चित राशि इसके लिए निर्धारित की गई है, उन्होंने जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं से पिछली बकाया राशि नहीं ली जाए साथ ही पानी के बिल पर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सब्सिडी का उल्लेख करना सुनिश्चित किया जाए.

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने विपक्ष को दुष्प्रचारक की संज्ञा देते हुए कहा कि हिमाचल के लोगों ने पूर्व की सरकार को हटाया है. ऐसे में रचनात्मक विपक्ष के तौर पर उन्हें भूमिका निभानी चाहिए. विपक्ष ने सरकार को तोड़ने का षड़यंत्र रचा लेकिन इसमें उन्हें सफलता नहीं मिली.

ये भी पढ़ें:"कभी कांग्रेस थी ब्रांड अब BJP पर है लोगों का विश्वास, पीएम मोदी का देश के उद्धार के लिए हुआ है जन्म"

Last Updated : Nov 24, 2024, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details