लखनऊ :मोहर्रम की पांच तारीख शुक्रवार को हजरतगंज स्थित इमामबाड़ा शाहनजफ में अजादारों ने दहकते हुए अंगारों पर या हुसैन की सदाएं बुलंद करते हुए मातम किया. अंजुमन मासूमिया असगरिया की ओर से इमामबाड़े में आग पर मातम से पहले हुई मजलिस को मदरसा नाजमियां के प्रिंसिपल मौलाना फरीदुल हसन ने खिताब किया.
मजलिस को खिताब करते हुए इमाम हुसैन की शहादत के बाद ख्यामे हुसैनी में यजीदी फौज के आग लगाने का मंजर बयान किया. जिसे सुन अजादार बेकरार हो उठे. मजलिस के बाद अजादारों ने दहकते हुए अंगारों पर या हुसैन की सदा बुलंद करते हुए मातम किया. सआदतगंज के कश्मीरी मोहल्ला स्थित मस्जिद आमली के परिसर में अजादारों ने आग पर मातम किया. मातम से पहले हुई मजलिस को मौलाना अख्तर हुसैन नकवी ने खिताब किया. मजलिस के बाद अजादारों ने आग पर मातम कर कर्बला के शहीदों को अपना नजराना पेश किया.
शाहनजफ इमामबाड़े में मजलिस को मौलाना सैयद फरीदुल हसन खिताब फरमाया. उन्होंने इमाम हुसैन की शहादत बयां की तो अजादार रोने लगे. इमामबाड़ा गुफ़रानमआब में अशरा ए मुहर्रम की पांचवी मजलिस को मौलाना कल्बे जवाद नक़वी ने ख़िताब करते हुए अहले सुन्नत की किताबों से अहलेबैत (अ.स) की अज़मत को बयान किया. मौलाना ने हदीसे सक़लैन पर गुफ़्तुगू करते हुए कहा कि हदीसे सक़लैन में कुछ मुसलमान मुहद्देसीन ने 'किताब उल्लाह' के बाद 'सुन्नाती' का इज़ाफ़ा कर दिया और 'इतरती व अहलोबैती' को हटा दिया गया.
गहवारे की जियारत औैर आग पर मातम आज :इमाम हुसैन के छह महीने के मासूम बेटे जनाबे अली असगर की याद में शनिवार छह मोहर्रम को जनाबे अली असगर की निशानी गहवारे की जियारत कराई जाएगी. तहसीनगंज स्थित जामा मस्जिद में मगरिब की नमाज के बाद अजादारों को गहवारे की जियारत कराई जाएगी. वहीं आसिफी इमामबाड़े में अजादार रात 8 बजे दहकते हुए अंगारों पर मातम करेंगे.
उलेमा ने नबी की शान को बयां किया
मरकजी जमीयतुल हुफ्फाज की ओर से अकबरी गेट स्थित मस्जिद एक मीनारा में हाफिज अब्दुर्रशीद की अध्यक्षता में आयोजित जलसा शोहदा किराम के पांचवें जलसे का आगाज कारी मोहम्मद अफ्फान ने तिलावते कलामे पाक से किया. जलसे को खिताब करते हुए हाजी कारी मोहम्मद सिद्दीक ने कहा कि रसूल की लाई शरीयत सारी इंसानियत के लिए रहमत है. उन्होंने कहा कि इस्लाम ने पूरी इंसानी बिरादरी को बिना धर्म के भेद इतनी अहमियत दी कि एक शख्स के कत्ल को पूरी इंसानियत का कत्ल करार दिया.