हाथरस: जिले की तहसील सादाबाद के पीएम श्री कंपोजिट स्कूल कजरौठी में प्राचीनकाल के तांबे के कुछ सिक्के मिले हैं. दावा किया जा रहा है कि ये मुगलकालीन हैं. हालांकि अभी तक पुरातत्व विभाग ने इन सिक्कों की जांच नहीं की है. स्कूल की ओर से सिक्के मिलने की सूचना जिला प्रसाशन को दो दी गई है. जानकारी मिलने पर शिक्षा अधिकारी, लेखपाल स्कूल पहुंचे और सिक्कों की जांच की.
बता दें कि जिले के कुछ विद्यालयों का चयन पीएम श्री योजना के अंतर्गत हुआ है. इसमें सादाबाद तहसील का परिषदीय विद्यालय कजरौठी भी शामिल है. पीएम श्री योजना के तहत विद्यालय का कायाकल्प किया जा रहा है. इसी कड़ी में विद्यालय में समतलीय कराए जाने के साथ ही साथ उसमें पेड़ पौधे लगाने के लिए गड्ढे खोदे जा रहे थे. तभी गढ्ढो में कुछ सिक्के मिट्टी में दबे हुए बच्चों को मिले थे, जिन्हें बच्चे अपने साथ घर ले गए. बच्चों को सिक्के मिलते ही इनके सोने की होने की चर्चा गांव और उसके आसपास के गांव में फैल गई. लोगों का स्कूल आने का तांता भी लग गया.