उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्कूल में बच्चे लगा रहे थे पौधे, निकल आया 'खजाना'; अपने-अपने घर ले गए, अब प्रशासन जांच में जुटा - Hathras News - HATHRAS NEWS

यूपी के हाथरस में एक स्कूल में खुदाई के दौरान पुराने जमाने का खजाना बच्चों के हाथ लग गया. जिसे बच्चे अपने घर लेकर चल गए. लेकिन गांव में यह बात फैल गई तो प्रशासन को सूचना दी गई.

सिक्कों की जांच करते अधिकारी.
सिक्कों की जांच करते अधिकारी. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 18, 2024, 5:35 PM IST

स्कूल में खुदाई के दौरान मिले पुराने सिक्के. (Photo Credit; ETV Bharat)

हाथरस: जिले की तहसील सादाबाद के पीएम श्री कंपोजिट स्कूल कजरौठी में प्राचीनकाल के तांबे के कुछ सिक्के मिले हैं. दावा किया जा रहा है कि ये मुगलकालीन हैं. हालांकि अभी तक पुरातत्व विभाग ने इन सिक्कों की जांच नहीं की है. स्कूल की ओर से सिक्के मिलने की सूचना जिला प्रसाशन को दो दी गई है. जानकारी मिलने पर शिक्षा अधिकारी, लेखपाल स्कूल पहुंचे और सिक्कों की जांच की.

बता दें कि जिले के कुछ विद्यालयों का चयन पीएम श्री योजना के अंतर्गत हुआ है. इसमें सादाबाद तहसील का परिषदीय विद्यालय कजरौठी भी शामिल है. पीएम श्री योजना के तहत विद्यालय का कायाकल्प किया जा रहा है. इसी कड़ी में विद्यालय में समतलीय कराए जाने के साथ ही साथ उसमें पेड़ पौधे लगाने के लिए गड्ढे खोदे जा रहे थे. तभी गढ्ढो में कुछ सिक्के मिट्टी में दबे हुए बच्चों को मिले थे, जिन्हें बच्चे अपने साथ घर ले गए. बच्चों को सिक्के मिलते ही इनके सोने की होने की चर्चा गांव और उसके आसपास के गांव में फैल गई. लोगों का स्कूल आने का तांता भी लग गया.


कक्षा 6 के साथ छात्र गौरव ने बताया कि उसे मिट्टी में खुदाई के दौरान उसे 8 सिक्के मिले थे. सादाबाद के खंड शिक्षा अधिकारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि 65 सिक्के पाए गए हैं. इसकी सूचना प्रशासन को दे दी गई है, आगे जैसे भी निर्देश होंगे कार्रवाई की जाएगी. खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सिक्के 65 ही थे या इससे अधिक इस बात की जांच की जाएगी. यह सिक्के किस धातु के हैं और पुरातत्वमहत्व के हैं या नहीं, यह जांच के बाद ही पता चलेगा.

इसे भी पढ़ें-खोदा खेत, निकला खजाना; उत्तर प्रदेश में मटके में दबे मिले मुगलकाल के 168 चांदी के सिक्के

ABOUT THE AUTHOR

...view details