आगराः आज हम आपको एक ऐसे मेले के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें कुंभ के बाद सबसे ज्यादा भीड़ जुटती है. हर साल यहां एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इस मेले के नाम है मुड़िया है. गोवर्धन में लगने वाला यह मेला इस बार 17 से 21 जुलाई तक चलेगा. लाखों की भीड़ आने के कारण इसे लक्खी मेला भी कहा जाता है. इस बार भी रोडवेज और रेलवे ने इस मेले में उमड़ने वाले भक्तों के लिए खास इंतजाम किए हैं.
दरअसल, गोर्वर्धन के इस मेले का इतिहास चैतन्य महाप्रभु के शिष्य सनातन गोस्वामी से जुड़ा बताया जाता है. चैतन्य महाप्रभु से दीक्षा लेकर वह गोवर्धन में चक्लेश्वर मंदिर के पास रहने लगे. वह रोज गिरिराजजी की परिक्रमा करते थे. 464 वर्ष पूर्व आषाढ़ पूर्णिमा संवत 1615 पर उनका निधन होने पर शिष्यों ने सिर मुंडवाकर उनके ब्रह्मलीन पार्थिव शरीर की गिरिराज जी की परिक्रमा लगाई थी. इसमें बड़ी सख्या में भक्त शामिल हुए थे. इस वजह से इस मेले का नाम मुड़िया मेला पड़ गया. तबसे निरंतर हर वर्ष आषाढ़ पूर्णिमा पर बड़ी संख्या में लोग यहां जुटते हैं औऱ तीन दिनों तक गिरिराज जी परिक्रमा करते हैं. इस मेले की प्रसिद्धि बढ़ने के साथ हर वर्ष भक्तों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. अब हर वर्ष करीब 1 करोड़ भक्त पहुंचते हैं. इसी के मद्देनजर रेलवे और रोडवेज की ओर से खास इंतजाम किए जा रहे हैं.
रेलवे ने किए ये इंतजाम
रेलवे की ओर से 16 से 23 जुलाई तक अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन करने के साथ ही कई ट्रेनों का ठहराव बढ़ाया गया है. श्रद्धालुओं को आगरा, मथुरा, वृंदावन और गोवर्धन स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले जा रहे हैं. जिससे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो.
आगरा रेल मंडल के डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल ने मुड़िया मेला महोत्सव को लेकर रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बीते दिनों बैठक की गई. जिसमें आगरा, मथुरा, गोर्वधन और वृंदावन के रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा और काउड मैंनेजमेंट पर मंथन किया गया. मुड़िया मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को स्टेशन पर कोई असुविधा ना हो. इसके साथ ही श्रद्धालुओं को बेहतर आवागमन की सुविधा भी मुहैया कराई जाए. इस पर भी मंथन हुआ.
कई ट्रेनों का ठहराव बढ़ेगा
डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि, मुड़िया मेला को लेकर मथुरा के तीनों प्रवेश द्वार पर अतिरिक्त टिकट काउंटर, गोवर्धन स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले जाएंगे. द्वितीय प्रवेश (गोपाल नगर साइड) द्वार पर गोवर्धन जाने को बस लगाई जाएंगी. गोवर्धन से आने वाली बस तृतीय प्रवेश (धौली प्याऊ साइड) द्वार पर आएंगीं. यात्रियों को द्वितीय प्रवेश द्वार से गोवर्धन जाने को बाहर निकाला जाएगा. तृतीय द्वार से स्टेशन पर प्रवेश दिया जाएगा. इसके साथ ही रेलवे 16 से 23 जुलाई तक रेलवे की ओर से अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन करने के साथ ही आगरा, मथुरा और गोवर्धन स्टेशन पर कई ट्रेनों का ठहराव बढ़ाया जाएगा.