छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सड़क निर्माण के नाम पर चिरमिरी निगम का कारनामा, 50 लाख में बनी मिट्टी वाली रोड - MUD ROAD BUILT

चिरमिरी निगम में सिद्ध बाबा मंदिर के लिए अनोखी सड़क का निर्माण हुआ. कच्ची सड़क के निर्माण में 50 लाख रुपए खर्च किए गए हैं.

Mud road built cost of lakhs
चिरमिरी निगम का कारनामा (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 22, 2025, 3:50 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर :चिरमिरी निगम के अंतर्गत आने वाले सिद्ध बाबा मंदिर में जाने के लिए श्रद्धालु और भक्तों को उबड़ खाबड़ रास्तों से गुजरना होता था.जिसे बनाने का बीड़ा नगर निगम ने उठाया. जब निगम ने रास्ता बनाने की ठानी तो लोगों को लगा अब भगवान तक भक्तों को पहुंचने में दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा.लेकिन लोगों की सोच तब धरी की धरी रह गई जब ये रास्ता बनकर तैयार हुआ.

पहाड़ काटकर मिट्टी से बना दी गई सड़क :सिद्ध बाबा मंदिर की ओररास्ता बनाने के नाम पर जेसीबी की मदद से सिर्फ पहाड़ के घाटों को काटा गया.इसके बाद मिट्टी को वहीं पाटकर एक कच्चा रास्ता तैयार कर दिया गया. और इस नायाब काम को करने में निगम के 50 लाख की राशि खर्च हुई. यानी 50 लाख की राशि से सिर्फ घाट की कटाई हुई.अब यदि इस जगह पर पक्की सड़क बनाना है तो सोचिए कितना पैसा लगेगा. स्थानीय लोग और नेता प्रतिपक्ष अब इस सड़क निर्माण में घोटाले का आरोप लगा रहे हैं.

चिरमिरी निगम का कारनामा (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

सिद्ध बाबा मंदिर के लिए सड़क निर्माण में 50 लाख रुपए स्वीकृत हुए थे. इस काम में जो जेसीबी लगाई गई थी वो निगम की जेसीबी थी जिसमें सिर्फ डीजल डलवा कर काम करवाया गया है.ठेेकेदार के माध्यम से नहीं काम करवाया गया. जो सीधा भ्रष्टाचार है.इसकी उच्च स्तरीय जांच करके जो भी इसमें दोषी है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए -ओम प्रकाश अग्रवाल, स्थानीय निवासी

50 लाख में बनी मिट्टी वाली रोड (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

वहीं नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह ने इसके लिए महापौर कंचन जायसवाल को दोषी माना है. संतोष सिंह की माने तो जिस सड़क की बात हो रही है वहां 50 लाख की राशि से सीढ़ियां बननी थी.लेकिन वहां सिर्फ कटिंग करवाया गया है.

चिरमिरी में कांग्रेस के कार्यकाल में अजीबो गरीब काम हुए हैं. सिर्फ सिद्ध बाबा पहाड़ी ही नहीं बल्कि महापौर बंगला जिसे बनाने में 8 लाख रुपए खर्च हुए थे,लेकिन मरम्मत में 28 लाख रुपए की राशि खर्च की गई.इतने में डिस्मेंटल करके नई बिल्डिंग बन जाती.यही नहीं चिरमिरी में 4 करोड़ की राशि से पाइप लाइन का विस्तार होना था.राशि खर्च हो गई लेकिन किसी को पानी नहीं मिला- संतोष सिंह,नेता प्रतिपक्ष

वहीं इस मामले में निगम कमिश्नर का कहना है कि वहां पहले भी कच्ची सड़क थी.कई जगह सड़क बारिश के कारण उखड़ी है.

सिद्ध बाबा पहाड़ी के पास जो रोड निर्माण हुआ है वो कच्ची थी. जिसका निर्माण करवाया गया.बारिश के कारण कई जगहों से सड़क धुल गई है.वर्तमान में भी कच्ची सड़क है पूर्व में भी कच्ची सड़क है- राम प्रसाद अचला, कमिश्नर, चिरमिरी निगम

बीजापुर में सड़क को लेकर हुई पत्रकार की हत्या :बीजापुर में हाल ही में एक पत्रकार ने जब ठेकेदार की सड़क निर्माण में की गई कारगुजारियों को दिखाया तो उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. ठेकेदार ने बिना सड़क बने ही करोड़ों रुपए का आहरण कर लिया था.जिसमें विभागीय लोगों की सांठ गांठ सामने आई थी. वहीं इस खबर के सामने आने के बाद भ्रष्टाचार और फिर उसे छिपाने के लिए हत्या जैसे जघन्य अपराध को लेकर काफी आक्रोश देखने को मिला था. लेकिन बात सिर्फ बीजापुर के भ्रष्टाचार की नहीं है, दरअसल छत्तीसगढ़ के हर जिले में ना जाने ऐसे कितने ही ठेकेदार भ्रष्ट ब्रैंड का कोट पहने घूम रहे हैं.जिनकी कारगुजारियां जनता के सामने आना बाकी है. अब चिरमिरी निगम में ऐसा ही एक सड़क निर्माण का मामला सामने आया है.जिसकी लागत और काम को देखने के बाद आपको अंदाजा हो गया होगा कि लोग कैसे रातों रात बैंक बैलेंस बढ़ाते हैं.

चिरमिरी निगम के साजा पहाड़ रहवासी परेशान, 17 साल बाद भी बुनियादी सुविधाएं नहीं

चिरमिरी निगम में सिटी बसें हुईं कबाड़, जनता दोगुनी कीमत देकर कर रही सफर

आर्थिक संकट से जूझ रहा है निगम, 5 माह से नहीं मिला वेतन, 11 दिसंबर से काम बंद की चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details