इंदौर।मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का पेपर सोशल मीडिया पर लीक होने जैसी खबरें सामने आने के बाद आयोग सक्रिय हुआ. आयोग ने इस बारे में एक नोटिफिकेशन जारी किया है. आयोग का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरें भ्रामक हैं. परीक्षा तय समय पर ही आयोजित की जाएगी. दरअसल, देशभर में लगातार विभिन्न परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक होने जैसी खबरें सामने आने के बाद शरारती तत्वों ने भ्रामक खबरें फैलाई हैं.
शरारती तत्वों ने टेलीग्राम पर भ्रामक सूचनाएं फैलाईं
बताया जाता है कि कुछ शरारती तत्वों ने टेलीग्राम पर एक ग्रुप बनाया है. इसका नाम नाम रखा गया है एमपीपीएससी पेपर लीक 2024. जहां छात्रों को एमपीपीएससी के पेपर के नाम पर पेपर उपलब्ध होने की बात कही जा रही है. इसे लेकर आयोग द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. भ्रामक वायरल खबरों के अनुसार पेपर ढाई हजार रुपये में मिल रहा है. हालांकि इस मैसेज को लेकर अब तक कोई सत्यता सामने नहीं आई है.
ALSO READ: |