मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुंदेलखंड में ठंड का प्रकोप, छुट्टी पर सूरज देवता, 3 दिन बच्चे काटेंगे मौज - CHHATARPUR WEATHER UPDATE

मध्य प्रदेश में ठंड का सितम जारी है. छतरपुर जिले में ठंड के चलते कलेक्टर ने स्कूल की दो दिनों की छुट्टी कर दी है.

CHHATARPUR WEATHER UPDATE
बुंदेलखंड में ठंड का प्रकोप (Getty Image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 17, 2025, 5:11 PM IST

छतरपुर: मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड के छतरपुर में सर्दी का रोद्र रूप देखने मिल रहा है. ठंड का आलम यह है कि लोग रजाई से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं कर पा रहे. कोहरे और ठंडी हवाओं ने ऐसा कहर बरपाया कि लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे. कोहरा और ठंड को देख ऐसा लग रहा है जैसे सूरज देवता छुट्टी पर चले गए हों. तापमान ने भी इस खेल में हिस्सा ले लिया है. अधिकतम 15.4 डिग्री और न्यूनतम में जोरदार गिरावट के चलते सड़कें सूनी, बाजार सूनसान और लोग रजाई के अंदर दिखाई. वहीं कलेक्टर ने भी ठंड को देखते हुए 2 दिनों के लिए स्कूलों की छुट्टी की घोषणा कर दी है.

छतरपुर जिले में कड़ाके की ठंड शीतलहर और कोहरे ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. उत्तर भारत में बर्फबारी से छतरपुर जिले में ठंड और शीतलहर का खासा प्रकोप लगतार बढ़ रहा है. गुरुवार की रात और शुक्रवार की सुबह खासा कोहरा दिखाई दिया. जिससे आने-जाने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. ठिठुरन से बचने के लिए लोग आग का सहारा ले रहे हैं.

कलेक्टर ने स्कूलों की छुट्टी की (ETV Bharat)

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग के अधिकारी कालीचरण रैकवारके मुताबिक "छतरपुर के नौगांव में सीवियर कोल्ड डे घोषित हुआ. आने वाले दिनों में मौसम में थोड़ा सुधार होगा, लेकिन रातें और ज्यादा ठिठुराएंगी. ठंड का ये तीसरा दौर शुरू हो चुका है. न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. सुबह 9 बजे तापमान 12 डिग्री तक पहुंचा, मौसम विभाग के अनुसार 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चल रही हैं.

ठंड में आग का सहारा लेते लोग (Getty Image)

कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने की दो दिनों की छुट्टी

वहीं भीषण ठंड के चलते छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने शिक्षा विभाग को आदेश देते हुए दो दिनों की छुट्टी घोषित करने के निर्देश दिए हैं. वहीं शिक्षा विभाग ने जिले में नर्सरी से आठवीं तक के छात्रों की शुक्रवार और शनिवार की छुट्टी घोषित कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details