भोपाल।मध्यप्रदेश के मौसम में अब एक बार फिर से बदलाव देखने को मिल रहा है. कल से सक्रिय हुए वेस्टन डिस्टरबेंस की वजह से प्रदेश में यह बदलाव आया है. आज रविवार को प्रदेश के भिंड, मुरैना, श्योपुर कला सहित ग्वालियर चम्बल संभाग के जिलों में बारिश, ओलावृष्टि और घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से अगले 2 से 3 दिनों तक मौसम प्रभावित रहेगा. जिसकी वजह से एक बार फिर से दिन और रात के तापमान में तेजी से कमी आएगी. उसके बाद जब यह वेदर सिस्टम कमजोर पड़ेगा. तब तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.
पश्चिमी विछोभ सक्रिय
मध्य प्रदेश मौसम विभाग के सीनियर साइंटिस्ट वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि ''जैसा की मौसम में देखने को मिल रहा है कि एक पश्चिमी विछोभ सक्रिय हो रहा है. इसके असर से आगामी 24 48 घंटे में प्रदेश का उत्तरी हिस्सा जिसमें ग्वालियर चंबल संभाग, रीवा और सागर संभाग में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश और कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि होने की संभावना बन रही है. मौसम में अभी पाकिस्तान और ईरान के ऊपर काफी ज्यादा बादल छाए हुए हैं और यह बादल धीरे-धीरे राजस्थान के दक्षिण पश्चिमी हिस्से से होते हुए पूरे उत्तरी भारत को यह प्रभावित करने वाले हैं. इसी के चलते साउथ राजस्थान में एक साइक्लोनिक सिस्टम बन रहा है जिसको अरब सागर से नमी मिल रही है और इसके असर से उज्जैन संभाग के कुछ हिस्से, ग्वालियर चंबल और सागर संभाग के मौसम में इसका असर दिखाई देगा.''