भोपाल: मध्य प्रदेश में बारिश और ठंड का कॉम्बो देखने के मिल रहा है. मॉनूसन की विदाई के बाद भी कई जिलों में अचानक पड़ी बौछारों ने लोगों को हैरत में डाल दिया है. वहीं अब रातें ज्यादा ठंडी होने लगी हैं कई जिलों में रात का तापमान तेजी से गिर रहा है.
इस वजह से बदला मौसम का मिजाज
मौसम विभाग ने रविवार को जबलपुर, इंदौर समेत 18 जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. जबकि भोपाल, उज्जैन में मौसम साफ रहेगा. दरअसल, मध्यप्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव होने से मौसम का मिजाज बदला है.यही वजह है कि आज 18 से ज्यादा जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होगी.
आज कहां होगी बारिश?
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, सिवनी, मंडला, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, इंदौर, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल और बालाघाट में गरज चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं राजधानी भोपाल, ग्वालियर समेत कई जिलों में मौसम साफ रहेगा.