पन्ना : मंदिरों के शहर पन्ना सहित आसपास प्राकृतिक मनोरम स्थलों पर नये साल का जश्न धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस साल भी ज्यादातर लोगों ने प्रकृति के सानिध्य में रहकर नए वर्ष का जश्न अनूठे अंदाज में मनाने की तैयारी की है. पन्ना जिले के पर्यटन गांव मड़ला में देशी व विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा हो गया है. यहां के पर्यटन विकास निगम के होटल, जंगल में कैम्प सहित अन्य सभी रिसोर्ट पर्यटकों से फुल हो चुके हैं. कोलाहल से दूर प्रकृति के बीच नए साल का जश्न मनाने की लोगों में बढ़ती रुचि को देखते हुए प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की है.
ईको सेंसेटिव जोन का ध्यान रखें पर्यटक
कलेक्टर सुरेश कुमार ने एक आदेश जारी कर पन्ना टाइगर रिजर्व के कोर एवं बफर जोन तथा चिह्नित ईको सेंसेटिव जोन के अतिसंवेदनशील वन्य प्राणी बाहुल्य क्षेत्र तथा इनकी सीमा के समीप तीव्र ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है. प्रतिबंधात्मक आदेश 30 दिसम्बर 2024 की रात्रि 8 बजे से 5 जनवरी 2025 की शाम 5 बजे तक प्रभावशील रहेगा. इसके तहत निर्धारित क्षेत्र में वैवाहिक कार्यक्रम, जुलूस, रैली, धरना प्रदर्शन, खेल प्रतियोगिता, पटाखे, पार्टी या चलित वाहन आदि में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा.
- न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पातालकोट का बनाएं प्लान, आदिम युग की अनोखी दुनिया में करें एडवेंचर
- टाइगर ने पर्यटकों के उड़ाए होश, अचानक ऐसा कुछ हुआ कि जिप्सियां लेनी पड़ीं पीछे
गाइडलाइन का उल्लंघन किया तो होगी कार्रवाई
इसके अलावा प्रतिबंधित अवधि में इस क्षेत्र में सड़क, जंगल एवं नदी के समीप किसी भी प्रकार की अनधिकृत गतिविधि पर प्रतिबंध रहेगा. शराब पीकर गाड़ी चलाने, 10 से अधिक व्यक्तियों का जमावड़ा पाए जाने, सैलानियों को असुविधा पैदा करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. नववर्ष पर वन्य प्राणी क्षेत्र के समीप स्थित होटल, लॉज एवं रिसोर्ट में पर्व मनाए जाने तथा इस दौरान कानून व शांति व्यवस्था एवं लोक सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार के व्यवधान की रोकथाम के दृष्टिगत इस प्रकार का आदेश जारी किया गया है.