भोपाल।मध्यप्रदेश में शुक्रवार को मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम ने अपना स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर होटल अशोका में दिव्यांग बच्चों को भोजन कराया. वहीं टूरिज्म के अन्य होटलों में भी बुजुर्गों को भी भोजन कराया गया. इस अवसर पर के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने प्रदेशवासियों को पर्यटन दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा "मध्यप्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है. जनवरी 2023 से दिसंबर 2023 तक मध्य प्रदेश में 11 करोड़ 21 लाख पर्यटक पहुंचे, जिनमें विदेशी पर्यटकों की संख्या 1 लाख 83 हजार रही."
धार्मिक स्थलों पर कई परियोजनाएं
मंत्री लोधी ने कहा "धार्मिक स्थलों का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व भी पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है. ये स्थल प्राचीन इतिहास, वास्तुकला और संस्कृति का अद्भुत मिश्रण होते हैं. उज्जैन में महाकाल लोक, ओंकारेश्वर में एकात्म धाम जैसी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं ने भी प्रदेश में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने में मदद की है. सलकनपुर में देवी लोक, ओरछा में राजा राम लोक, छिंदवाड़ा में हनुमान लोक, चित्रकूट में श्रीराम वनगमन पथ जैसी महत्वाकांक्षी परियोजनाएं पूर्ण होने के बाद निश्चित ही प्रदेश में पर्यटकों की संख्या में और वृद्धि होगी."
टाइगर स्टेट में वन्य जीवों का करें दीदार
मंत्री लोधी ने मध्यप्रदेश की ऐतिहासिक धरोहरों, गौरवशाली इतिहास, प्राकृतिक सौंदर्य, विविध वन्यजीव एवं आध्यात्मिक अनुभव के लिए पर्यटकों से मध्य प्रदेश आने का आग्रह किया और कहा कि मध्यप्रदेश को टाईगर, लेपर्ड और चीता स्टेट का भी दर्जा प्राप्त है. आप मध्यप्रदेश भ्रमण के दौरान इन वन्यजीवों को देखने का लुत्फ उठा सकते हैं, जोकि आवश्यक रूप से आपके जीवन के अनूठे अनुभवों में से एक होगा.
ALSO READ: |