मुरैना।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित अष्ठाना और एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि मतदान की सभी तैयारियां पर पूर्ण कर ली गई हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के लिए 5 हजार जवान तैनात किए गए हैं. सामान्य मतदान केंद्रों के साथ ही क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिए पैरा मिलिट्री फ़ोर्स लगया जाएगा. सबसे अधिक सुरक्षा क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर रहेगी. पूरे लोकसभा क्षेत्र में 694 क्रिटिकल मतदान केंद्र हैं. यहां पर सीसीटीली कैमरे लगाए गए हैं. इसके साथ ही पैरा मिलिट्री फ़ोर्स के जवान तथा जेसीबी भी तैनात की गई है.
जिला प्रशासन ने मोबाइल नंबर किए जारी
अगर कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो उसके लिए पुलिस अधीक्षक व कलेक्टर द्वारा मोबाइल नंबर 7049101040, 07532-233700, 233701,233702 जारी किए गए हैं. कोई भी व्यक्ति इन नंबरों पर फोन कर तुरत सूचना दे सकता है. वहीं प्रचार प्रसार थमने के बाद बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. इसके लिए जिले की सीमाओं पर भी चेकिंग की जा रही है. बता दें कि मंगलवार को तीसरे चरण का मतदान होना है. जिसमें मध्यप्रदेश की 09 सीटें शामिल हैं. जिलेभर के सभी मतदान केन्द्रों पर सोमवार शाम तक मतदान दल पहुंच जाएंगे. बता दें कि गर्मी के मौसम को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने कई तरह की व्यवस्थाए की हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... |