मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नए साल पर रेलवे का मध्य प्रदेश को तोहफा, बैतूल सहित इन शहरों के लिए स्पेशल ट्रेन - MP SPECIAL TRAIN IN 2025

भारतीय रेल नए साल पर हैदराबाद-गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है. बैतूल के अलावा मध्य प्रदेश के इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन.

Railways big gift mp on new year
नए साल पर रेलवे का मध्य प्रदेश को खास तोहफा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 28, 2024, 6:16 PM IST

बैतूल: नए साल पर भारतीय रेलवे हैदराबाद और गोरखपुर के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. यह स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद, बल्लारशाह, नागपुर, बैतूल, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर, लखनऊ के रास्ते गोरखपुर तक चलेगी. इसके चलने से इस रूट पर आवागमन वाले यात्रियों को बहुत सुविधा होगी. इस रूट पर चलने वाले यात्रियों को अक्सर टिकट के लिए परेशान होना पड़ता था. जिसको देखते हुए रेलवे बोर्ड ने हैदराबाद से गोरखपुर और गोरखपुर से हैदराबाद तक चलाने का निर्णय लिया है.

बैतूल में स्पेशल ट्रेन का होगा स्टॉपेज

हैदराबाद-गोरखपुर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन का बैतूल स्टेशन पर भी स्टॉपेज रहेगा. इससे बैतूल से आवाजाही करने वाले लोगों को बहुत आसानी होगी. यह ट्रेन मध्य प्रदेश के बैतूल, इटारसी, भोपाल, बीना में भी रुकेगी. रेलवे बैतूल के मुख्य यातायात निरीक्षक अशोक कटारे ने बताया, "हैदराबाद-गोरखपुर और गोरखपुर-हैदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी. इसकी वजह से झांसी, कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर और सिकंदराबाद, हैदराबाद को जाने वाले यात्रियों को विशेष सुविधा उपलब्ध हो सकेगी."

3 जनवरी को हैदराबाद से शुरू होगी ट्रेन

बता दें कि यह स्पेशल ट्रेन 3 जनवरी को हैदराबाद स्टेशन से शुरू होगी जो गोरखपुर तक जाएगी. वहीं 5 जनवरी को गोरखपुर से हैदराबाद के लिए शुरु होगी. ट्रेन क्रमांक 07075 हैदराबाद से प्रति शुक्रवार को 21:00 बजे प्रस्थान करेगी और रविवार सुबह 6:35 पर गोरखपुर पहुंचेगी. इस बीच बैतूल स्टेशन पर शनिवार सुबह 9:08 मिनट पर पहुंचेगी और 2 मिनट रुककर आगे के लिए 9:10 पर प्रस्थान करेगी.

इन स्टेशनों पर रुकेगी स्पेशल ट्रेन

इसी प्रकार ट्रेन क्रमांक 07076 गोरखपुर से प्रति रविवार सुबह 8:30 पर हैदराबाद के लिए प्रस्थान करेगी. अगले दिन सोमवार सुबह 3:13 पर बैतूल पहुंचेगी. यहां 2 मिनट का स्टॉपेज लेने के बाद 3:15 पर आगे के लिए प्रस्थान करेगी, जो सोमवार को 17:25 पर हैदराबाद पहुंचेगी. इसमें 22 बोगियां होंगी. इस ट्रेन का किराया सामान्य किराए से 1.3 गुना अधिक होगा. इस ट्रेन का स्टॉपेज, सिकंदराबाद, बल्लारशाह, नागपुर, बैतूल, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर, एवं लखनऊ स्टेशन पर रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details