बैतूल: नए साल पर भारतीय रेलवे हैदराबाद और गोरखपुर के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. यह स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद, बल्लारशाह, नागपुर, बैतूल, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर, लखनऊ के रास्ते गोरखपुर तक चलेगी. इसके चलने से इस रूट पर आवागमन वाले यात्रियों को बहुत सुविधा होगी. इस रूट पर चलने वाले यात्रियों को अक्सर टिकट के लिए परेशान होना पड़ता था. जिसको देखते हुए रेलवे बोर्ड ने हैदराबाद से गोरखपुर और गोरखपुर से हैदराबाद तक चलाने का निर्णय लिया है.
बैतूल में स्पेशल ट्रेन का होगा स्टॉपेज
हैदराबाद-गोरखपुर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन का बैतूल स्टेशन पर भी स्टॉपेज रहेगा. इससे बैतूल से आवाजाही करने वाले लोगों को बहुत आसानी होगी. यह ट्रेन मध्य प्रदेश के बैतूल, इटारसी, भोपाल, बीना में भी रुकेगी. रेलवे बैतूल के मुख्य यातायात निरीक्षक अशोक कटारे ने बताया, "हैदराबाद-गोरखपुर और गोरखपुर-हैदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी. इसकी वजह से झांसी, कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर और सिकंदराबाद, हैदराबाद को जाने वाले यात्रियों को विशेष सुविधा उपलब्ध हो सकेगी."