नर्मदापुरम।इस साल पड़ रही भीषण गर्मी में इंसान तो क्या जानवर व पक्षी भी बेहद परेशान हैं. तापमान 45 डिग्री के पार चल रहा है. ऐसे में हर जीव ठंडक की तलाश कर रहा है. ऐसे में नर्मदापुरम जिले के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) से एक बेहद रोमांचित करने वाला वीडियो सामने आया है. एसटीआर की बाघिन मछली अपने शावको के साथ भीषण गर्मी में पानी में बैठी नजर आ रही है. इसका वीडियो जंगल सफारी के दौरान पहुंचे पर्यटकों ने बनाया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
भीषण गर्मी से जंगली जानवर बेहद परेशान
बता दें कि मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है. जंगली जानवर भी भीषण गर्मी से भारी परेशान दिखाई दे रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सतपुडा टाइगर रिजर्व के चूरना रेंज स्थिति पारछा पानी नाले में देखने को मिला. जहां भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए बाघिन मछली के 3 शावक नाले में भरे पानी में बैठकर गर्मी से बचने का प्रयास कर रहे हैं. एसटीआर में नाले के पास बैठे तीनों शावकों का सुंदर वीडियो सोमवार को मुंबई, पुणे के साथ ही अन्य स्थानों से आए पर्यटकों द्वारा अपने कैमरे में कैद किया गया है.
ALSO READ: |