दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अरव‍िंद केजरीवाल द‍िल्‍ली के मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे, बीजेपी-एलजी पर बरसे AAP सांसद संजय स‍िंह - Sanjay Singh Attack on BJP - SANJAY SINGH ATTACK ON BJP

Arvind Kejriwal will be CM of Delhi: भाजपा पर निशाना साधते हुए AAP सांसद संजय स‍िंह ने कहा कि 'अरव‍िंद केजरीवाल द‍िल्‍ली के मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे'. कोर्ट से आरोप साबित होने तक को दोषी नहीं होता.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 29, 2024, 5:42 PM IST

नई द‍िल्‍ली: आम आदमी पार्टी के वर‍िष्‍ठ नेता और राज्‍यसभा सांसद संजय स‍िंह ने एक बार फ‍िर बीजेपी और उपराज्‍यपाल पर न‍िशाना साधा है. त‍िहाड़ जेल में बंद द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल को लेकर उन्होंने कहा क‍ि बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर के संव‍िधान से कोई बड़ा नहीं है. उसमें साफ ल‍िखा है क‍ि जब तक किसी आरोपी का कोर्ट से दोष स‍िद्ध नहीं हो जाता तब तक वह दोषी नहीं होता है. अरव‍िंद केजरीवाल द‍िल्‍ली के सीएम थे, हैं और रहेंगे.

वह सच्‍चे देश भक्‍त हैं और उनकी देशभक्‍त‍ि न‍िष्‍ठा और ईमानदारी पर कोई सवाल नहीं उठा सकता. उनके ख‍िलाफ राजनीत‍िक षड्यंत्र क‍िया गया है. उनको पद का लालच नहीं है. उनकी लड़ाई तानाशाही के ख‍िलाफ है. उनका इस्‍तीफा नहीं देने का न‍िर्णय केंद्र और बीजेपी सरकार के ख‍िलाफ लोकतांत्र‍िक तरीके से अपने अध‍िकार‍ों का इस्‍तेमाल करना है.

लोकतंत्र में मुख्‍यमंत्री कौन रहेगा, नहीं रहेगा, यह न‍िर्णय व‍िधायक और व‍िधानसभा तय करती है. प‍िछले 6 माह में तीन बार व‍िधायकों ने उनको अपना नेता माना और तय क‍िया क‍ि उनके नेतृत्‍व में सरकार चलेगी. जेल जाने की स्‍थ‍िति में भी यह प्रस्‍ताव पार‍ित क‍िया क‍ि जेल से सरकार चलेगी.

ये भी पढ़ें: संजय सिंह का बड़ा बयान, ऐसा कोई नियम-कानून नहीं जिसमें अरविंद केजरीवाल से उनकी पत्नी को मिलने ना दिया जाए

संजय स‍िंह ने कहा कि लोकतंत्र के अंदर कौन सीएम रहेगा और कौन नहीं, जनता तय करती है. बार-बार विधानसभा में व‍िश्‍वास मत हा‍स‍िल क‍िया जा चुका है. केजरीवाल सरकार की उपलब्‍ध‍ियों का ज‍िक्र करते हुए उन्होंने कहा क‍ि आप सरकार ने श‍िक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, ब‍िजली-पानी, पर‍िवहन और बुजुर्ग लोगों के कल्‍याण क‍ी द‍िशा में अनेकों का काम क‍िए हैं, ज‍िनकी द‍िल्‍ली ही नहीं बल्‍क‍ि देश दुन‍िया में तारीफ की जा रही है. बजुर्ग लोगों को मुफ्त तीर्थ यात्रा करवाई जा रही है और गरीब लोगों को मुफ्त ब‍िजली, पानी के साथ-साथ बसों में सफर की सुव‍िधा दी जा रही है. अमेर‍िका के प्रेसिडेंट की पत्‍नी तक केजरीवाल सरकार के कार्यों की प्रशंसा कर चुकी हैं.

संजय स‍िंह ने द‍िल्‍ली नगर न‍िगम की स्‍टैंड‍िग कमेटी को लेकर द‍िल्‍ली हाई कोर्ट के फैसले का ज‍िक्र करते हुए बीजेपी और उपराज्‍यपाल पर गंभीर आरोप भी लगाए. उन्‍होंने कहा क‍ि एमसीडी की स्‍टैंडिंग कमेटी पर दिल्‍ली एलजी ऐसा काम कर रहे हैं जोक‍ि पूरी तरह से गलत है. एल्‍डरमैन न‍ियुक्‍त कर उनको वोट‍िंग पॉवर दे दी गई. न‍ियम कानून ताक पर रखकर बीजेपी के इशारे पर एल्‍डरमैन न‍ियुक्‍त कर द‍िए गए थे.

ये भी पढ़ें-सुनीता केजरीवाल ने दिल्ली के तिलक नगर में किया रोड शो, बड़ी संख्या में नेता-कार्यकर्ता हुए शामिल

एलजी की तरफ से स्‍टैंडिंग कमेटी नहीं बनने देने में बाधा उत्‍पन्‍न की जा रही है. यह भाजपा की घ‍िनौनी राजनीत‍ि का ह‍िस्‍सा है. उन्होंने कहा कि द‍िल्‍ली की जनता का कोई कार्य नहीं रूका है. बीजेपी के नेता स्‍टैंड‍िंग कमेटी का गठन नहीं होने देना चाहते हैं. एल्‍डरमैन की वोट‍िंग के अध‍िकार देने पर रोक हाई कोर्ट ने लगाई थी. भारत के लोकतंत्र को बचाने और तानाशाही से बचाने के ल‍िए काम क‍िया जा रहा है. द‍िल्‍ली की सरकार देश और दुनिया के ल‍िए उदाहरण बनी हुई है. कोर्ट ने एमसीडी सदन को पॉवर दी हुई है तो फ‍िर अध‍िकारी क्‍यों नहीं मान रहे हैं. स्‍टैंड‍िंग कमेटी के गठन होने तक सदन को शक्‍त‍ियां दी गई हैं.

अरविंद केजरीवाल सच्‍चे देश भक्‍त की तरह द‍िल्‍ली वालों की सेवा कर रहे हैं. देश के लोग उनको बहुत प्‍यार करते हैं. जेल का जवाब जनता वोट से देने को तैयार है. उन्‍होंने दोहराया क‍ि अरव‍िंद केजरीवाल द‍िल्‍ली के सीएम थे, हैं और रहेंगे. सीएम के ख‍िलाफ द‍िल्‍ली हाई कोर्ट में तीन याच‍िकाएं पहले भी दायर हुई थीं. कोर्ट ने कहा था क‍ि द‍िल्‍ली के काम में कोई बाधा नहीं हो रही है.

संजय स‍िंह ने न‍िठारी कांड से ज्‍यादा घ‍िनौना काम कर्नाटक के 'बलात्‍कार कांड' को बताया है. पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पौत्र पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा क‍ि उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मामले पर कुछ नहीं बोल रहे हैं. उनके एनडीए पार्टनर के सांसद देश छोड़कर भाग गए हैं. पीएम इस पर क्‍या कार्रवाई कर रहे हैं, देश को बताना होगा. जेडीएस एनडीए का ह‍िस्‍सा है.

ये भी पढ़ें: लवली ने कांग्रेस से AAP का समझौता कराने में निभाई अहम भूम‍िका, आरोपों के बीच बोले संजय स‍िंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details