मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मध्यप्रदेश में खाली पड़े इंजीनियरों के पदों पर होगी भर्ती, नियमों में हुआ संशोधन - Recruitment On Engineers Posts

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 12, 2024, 11:01 PM IST

मध्य प्रदेश में सहायक यत्री, उपयंत्री के खाली पड़े पदों पर अब सीधी भर्ती होगी. खाली पड़े 746 पदों के लिए राज्य नगरीय यांत्रिकी सेवा नियमों में संशोधन की अधिसूचना जारी कर दी है.

RECRUITMENT ON ENGINEERS POSTS
मध्य प्रदेश में खाली पड़े इंजीनियरों के पदों पर होगी भर्ती (ETV Bharat)

भोपाल।मध्य प्रदेश में नगरीय निकायों में पदस्थ यांत्रिकी सेवा के कर्मचारी अधिकारियों की भर्ती और पदोन्नति का रास्ता साफ हो गया है. अब सहायक यंत्री, उपयंत्री के खाली पड़े पदों को पदोन्नति और सीधी भर्ती के माध्यम से भरा जाएगा. इन पदों की कुल संख्या 746 है. राज्य सरकार ने इसके लिए मध्य प्रदेश राज्य नगरीय यांत्रिकी सेवा नियमों में संशोधन कर अधिसूचना जारी कर दी है. बताया जा रहा है कि अब जल्द ही इस पदों को भरे जाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

पद वार सूचियां की जाएंगी तैयार

राज्य सरकार ने राज्य नगरीय यांत्रिकी सेवा (भर्ती एवं सेवा की शर्ते) नियम 2015 में संशोधन कर दिया है. इसके बाद अब जल्द ही नगरीय निकायों में विभिन्न पदों को भरा जाएगा. अब तय किया गया है कि सहायक यंत्री (सिविल), सहायक यंत्री (विद्युत) और सहायक यंत्री (मैकेनिकल) व उपयंत्री (सिविल), उपयंत्री (विद्युत) और उपयंत्री (मैकेनिकल) के अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग पदक्रम सूचियां तैयार की जाएगी. अब उपयंत्री (विद्युत) की पदोन्नति सहायक यंत्री विद्युल के पदों पर और उपयंत्री मैकेनिकल की पदोन्नति सहायक यंत्री मैकेनिकल के पदों पर ही की जाएंगी. कार्यपालन यंत्री के पदों पर पदोन्नति सहायक यंत्री के संवर्ग में की जाएगी.

यहां पढ़ें...

जानिए कहां थोक में भर्ती करने जा रही है सरकार, सरकारी स्कूलों का नक्शा बदलने का प्लान

मध्य प्रदेश में बढ़ेगा वर्दीधारियों का पहरा, 7500 पदों पर पुलिसकर्मियों की होगी भर्ती

50 फीसदी पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे

प्रदेश में अब प्रमुख अभियंता, मुख्य अभियंता, अधीक्षण यंत्री और कार्यपालन यंत्री के सभी पदों को प्रमोशन के माध्यम से ही भरा जाएगा. सहायक यंत्री सिविल, सहायक यंत्री इलेक्ट्रिकल और सहायक यंत्री मेकेनिकल के पदों में से 50 फीसदी पद सीधी भर्ती से जबकि 50 फीसदी पदोन्नति के माध्यम से भरे जाएंगे.
उपयंत्री सिविल के 95 फीसदी पदों को सीधी भर्ती के माध्यम से भरा जाएगा. जबकि 5 फीसदी पदों को पदोन्नति के माध्यम से भरा जाएगा.
उपयंत्री इलेक्ट्रिकल और उपयंत्री मैकेनिकल के सभी पदों को सीधी भर्ती के माध्यम से ही भरा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details