ETV Bharat / state

इंदौर में आकाशीय बिजली गिरने से 2 छात्रों की मौत, घटना के वक्त छत पर पढ़ाई कर रहे थे युवक - Indore Lightning Incident - INDORE LIGHTNING INCIDENT

इंदौर के महू गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी मिलने के बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के वक्त छात्र छत पर पढ़ाई कर रहे थे.

INDORE LIGHTNING INCIDENT
इंदौर में आकाशीय बिजली गिरने से 2 छात्रों की मौत (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 9, 2024, 9:58 PM IST

इंदौर: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर स्थित महू के पास एक गांव में दर्दनाक घटना हो गई. महू गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो छात्रों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही किशनगंज पुलिस पीड़ित के घर पहुंची. छात्रों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए महू के मध्य भारत अस्पताल भेज दिया गया है. किशनगंज पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.

दो छात्रों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत (ETV Bharat)

छात्रों पर गिरी आकाशीय बिजली

दरअसल, महू के समीप किशनगंज थाना क्षेत्र के महू गांव में सोमवार देर शाम आकाशीय बिजली गिरी. इस दौरान दो युवक अंकित और सार्थक की मौत हो गई. घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर है. स्थानीय लोगों के अनुसार अचानक से तेज बिजली छत पर गिरी, इसकी चपेट में युवक आ गए और उनकी मौत हो गई.' बताया जा रहा है कि सार्थक ठाकुर निवासी महू के घर पर किराए से रहने वाला अंकित पांडे निवासी रीवा दोनों मिलकर छत पर पढ़ाई कर रहे थे. इसी दौरान अचानक तेज बिजली गिरी और दोनों उसकी चपेट में आ गए. घटना इतनी गंभीर थी कि दोनों के शरीर बुरी तरह से झुलस गए.

यहां पढ़ें...

जलगांव में आकाशीय बिजली का कहर, मध्य प्रदेश के 5 मजदूर चपेट में, बुरहानपुर में चल रहा इलाज

पति-पत्नी की बिजली गिरने से भयानक मौत, सड़क पर कर रहे थे बस का इंतजार, मौत को मिला बहाना

पढ़ाई करते वक्त गिरी आकाशीय बिजली

घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. बारिश के समय में आए दिन कहीं क्षेत्र में बिजली गिरने की सूचनाओं सामने आती है. इसी के चलते कई बार प्रशासनिक अधिकारी भी लोगों को आकाशीय बिजली को लेकर जागरूक करते हैं. महू गांव में हुई घटना के बाद स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और मृतक बच्चों के परिजनों को ढांढस बंधाई. बताया जा रहा है कि बच्चे जिस दौरान पढ़ाई कर रहे थे, उस दौरान उनके पास हाथ में मोबाइल भी था.

इंदौर: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर स्थित महू के पास एक गांव में दर्दनाक घटना हो गई. महू गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो छात्रों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही किशनगंज पुलिस पीड़ित के घर पहुंची. छात्रों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए महू के मध्य भारत अस्पताल भेज दिया गया है. किशनगंज पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.

दो छात्रों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत (ETV Bharat)

छात्रों पर गिरी आकाशीय बिजली

दरअसल, महू के समीप किशनगंज थाना क्षेत्र के महू गांव में सोमवार देर शाम आकाशीय बिजली गिरी. इस दौरान दो युवक अंकित और सार्थक की मौत हो गई. घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर है. स्थानीय लोगों के अनुसार अचानक से तेज बिजली छत पर गिरी, इसकी चपेट में युवक आ गए और उनकी मौत हो गई.' बताया जा रहा है कि सार्थक ठाकुर निवासी महू के घर पर किराए से रहने वाला अंकित पांडे निवासी रीवा दोनों मिलकर छत पर पढ़ाई कर रहे थे. इसी दौरान अचानक तेज बिजली गिरी और दोनों उसकी चपेट में आ गए. घटना इतनी गंभीर थी कि दोनों के शरीर बुरी तरह से झुलस गए.

यहां पढ़ें...

जलगांव में आकाशीय बिजली का कहर, मध्य प्रदेश के 5 मजदूर चपेट में, बुरहानपुर में चल रहा इलाज

पति-पत्नी की बिजली गिरने से भयानक मौत, सड़क पर कर रहे थे बस का इंतजार, मौत को मिला बहाना

पढ़ाई करते वक्त गिरी आकाशीय बिजली

घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. बारिश के समय में आए दिन कहीं क्षेत्र में बिजली गिरने की सूचनाओं सामने आती है. इसी के चलते कई बार प्रशासनिक अधिकारी भी लोगों को आकाशीय बिजली को लेकर जागरूक करते हैं. महू गांव में हुई घटना के बाद स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और मृतक बच्चों के परिजनों को ढांढस बंधाई. बताया जा रहा है कि बच्चे जिस दौरान पढ़ाई कर रहे थे, उस दौरान उनके पास हाथ में मोबाइल भी था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.