ETV Bharat / state

आज 1.29 करोड़ बहनों के खाते में खटाखट आएंगे इतने सारे रुपये, मोहन यादव बीना से करेंगे राशि जारी - LADLI BEHNA YOJANA 16TH INSTALLMENT - LADLI BEHNA YOJANA 16TH INSTALLMENT

मध्य प्रदेश की बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी है. आज 1.29 करोड़ बहनों के खातों में लाड़ली बहना योजना की 16वीं किस्त ट्रांसफर कर दी जाएगी. मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को बीना में 1574 करोड़ की राशि बहनों के खातों में रिलीज करेंगे. इसके अलावा सीएम बीना में विकाय कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण करेंगे.

LADLI BEHNA YOJANA 16TH INSTALLMENT
लाड़ली बहना योजना 16वीं किस्त (ETV Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 9, 2024, 9:46 AM IST

Updated : Sep 9, 2024, 11:42 AM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए खुशी की खबर है. सवा करोड़ लाडली बहनों के खातें में आज सोमवार को लाड़ली बहना योजना के तहत सितंबर माह की राशि पहुंचने जा रही है. मुख्यमंत्री मोहन यादव बीना में होने वाले कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहनों के खातों में 1574 करोड़ की राशि ट्रांसफर करेंगे. इसके अलावा कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के खातों में भी राशि भेजी जाएगी. यह राशि 332.43 करोड़ की होगी. मुख्यमंत्री बीना स्थित कृषि उपज मंत्री पहुंंचेंगे, जहां राज्य स्तरीय कार्यक्रम रखा गया है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अनेक विकाय कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण भी करेंगे.

अब तक पहुंच चुके 2400 करोड़
प्रदेश में 1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों के खातों में लाडली बहना योजना के तहत 24 हजार 499 करोड़ की राशि अतंरित की जा चुकी है. इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों को 3 हजार करोड़ से ज्यादा उनके खातों में भेजे जा चुके हैं.

Also Read:

लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ा रही मोहन सरकार, एनाउंसमेंट 'बहनों, ये तो बस शुरुआत है'

मोहन यादव सरकार स्टूडेंट्स को कराएगी स्टडी टूर, एमपी के छात्रों के लिए नई योजना, घूम-धूमकर सीखेंगे छात्र

8 साल बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री का दौरा
करीबन 8 साल के इंतजार के बाद मुख्यमंत्री बीना किसी चुनावी सभा के बिना पहुंच रहे हैं. आमतौर पर बीना में चुनावी सभा में ही मुख्यमंत्री पहुंचते रहे हैं, लेकिन 8 साल बाद यह पहला मौका है जब मुख्यमंत्री यहां पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री के बीना पहुंचने से बीना को जिला घोषित करने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि खुरई के कारण बीना का मामला अटका हुआ था. बीना और खुरई दोनों स्थानों को लंबे समय से जिला बनाए जाने की मांग की जा रही है. दोनों ही सागर जिले में आते हैं. बीना और खुरई के बीच की दूरी महज 20 किलोमीटर है. बीना के लोग 1985 और खुरई के लोग 1964 से जिला बनाने की मांग कर रहे हैं.

भोपाल: मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए खुशी की खबर है. सवा करोड़ लाडली बहनों के खातें में आज सोमवार को लाड़ली बहना योजना के तहत सितंबर माह की राशि पहुंचने जा रही है. मुख्यमंत्री मोहन यादव बीना में होने वाले कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहनों के खातों में 1574 करोड़ की राशि ट्रांसफर करेंगे. इसके अलावा कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के खातों में भी राशि भेजी जाएगी. यह राशि 332.43 करोड़ की होगी. मुख्यमंत्री बीना स्थित कृषि उपज मंत्री पहुंंचेंगे, जहां राज्य स्तरीय कार्यक्रम रखा गया है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अनेक विकाय कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण भी करेंगे.

अब तक पहुंच चुके 2400 करोड़
प्रदेश में 1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों के खातों में लाडली बहना योजना के तहत 24 हजार 499 करोड़ की राशि अतंरित की जा चुकी है. इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों को 3 हजार करोड़ से ज्यादा उनके खातों में भेजे जा चुके हैं.

Also Read:

लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ा रही मोहन सरकार, एनाउंसमेंट 'बहनों, ये तो बस शुरुआत है'

मोहन यादव सरकार स्टूडेंट्स को कराएगी स्टडी टूर, एमपी के छात्रों के लिए नई योजना, घूम-धूमकर सीखेंगे छात्र

8 साल बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री का दौरा
करीबन 8 साल के इंतजार के बाद मुख्यमंत्री बीना किसी चुनावी सभा के बिना पहुंच रहे हैं. आमतौर पर बीना में चुनावी सभा में ही मुख्यमंत्री पहुंचते रहे हैं, लेकिन 8 साल बाद यह पहला मौका है जब मुख्यमंत्री यहां पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री के बीना पहुंचने से बीना को जिला घोषित करने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि खुरई के कारण बीना का मामला अटका हुआ था. बीना और खुरई दोनों स्थानों को लंबे समय से जिला बनाए जाने की मांग की जा रही है. दोनों ही सागर जिले में आते हैं. बीना और खुरई के बीच की दूरी महज 20 किलोमीटर है. बीना के लोग 1985 और खुरई के लोग 1964 से जिला बनाने की मांग कर रहे हैं.

Last Updated : Sep 9, 2024, 11:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.