MP Police Action। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट की घटना के बाद प्रदेश भर के प्रशासन की नींद खुली है. सीएम के आदेश के बाद एमपी के सभी जिलों में अब प्रशासन पटाखा फैक्ट्री और दुकानों पर निरीक्षण करने पहुंच रहा है. घटना के बाद भोपाल जिले में एहतियात के तौर पर बुधवार को भोपाल कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले के सभी एडीएम, एसडीएम एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्फोटक निर्माताओं, भंडारणकर्ताओं व विक्रेताओं की तात्कालिक और गहन जांच करने के नियमों का पालन न करने पर कार्रवाई करने निर्देश दिए हैं.
कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को दिए निर्देश
भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह निर्देशों के परिपालन में अपर जिला मजिस्ट्रेट हरेन्द्र नारायण ने भोपाल के सभी एसडीएम की अध्यक्षता में संबंधित क्षेत्र के लिए दल का गठन किया गया है. जिसमें पुलिस अधिकारी संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी सदस्य बनाये गए हैं, जो कि संबंधित क्षेत्र में सभी रिटेल आउट पेट्रोल पंप, गैंस एजेंसी, थोक आतिशबाजी, अस्थाई आतिशबाजी निर्माण की दुकानों की सघन जांच कर रहे हैं. कलेक्टर सिंह ने कहा कि जांच में अवैध पाये जाने पर दुकानों को सील किया जाएगा एवं सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
भोपाल में पटाखा फैक्ट्री गोदामों में जांच
भोपाल के हलालपुर फटाका बाजार में एसडीएम आदित्य जैन और पुलिस प्रशासन की टीम पटाखा बाजार पहुंची. जहां दुकान और गोदाम की जांच की गई. बैरागढ़ हलालपुर पटाखा बाजार में जिला प्रशासन की टीम ने जय दुर्गा फायर गोदाम को सील किया है. यहां क्षमता से अधिक माल होने के कारण गोदाम को सील किया गया. इसके साथ ही दुकान का लाइसेंस किसी और के नाम पर था, दुकान कोई और संचालित कर रहा है.