दरभंगा:पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव लगातार बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनका हाल जान रहे हैं. कोसी बांध के पास पप्पू यादव बाढ़ पीड़ितों से बुलेट चलाकर मिलने पहुंचे और उनकी तकलीफों और परेशानियों को गंभीरता से सुना. सोमवार को पप्पू यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि बिहार भीषण बाढ़ की चपेट में है. अभी मैं दरभंगा किरतपुर पहुंच रहा हूं. वहां कोसी का बांध टूट गया है अमलोगों की ज़िंदगी बचाना परम लक्ष्य.
बाढ़ पीड़ितों के बीच पप्पू यादव ने बांटे पैसे: इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि गरीबों में रुपए बांटने से कोई रोक नहीं सकता. बाइक पर सवार होकर पप्पू बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने दरभंगा में राहत सामग्री और नकदी बांटे. पप्पू यादव की इस पहल को लेकर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है.
"कब तक राजनीति करेंगे. 40 साल में कोसी ने कईयों को मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री बनाया है. जाति मजहब की राजनीति की गई लेकिन कोसी की जिंदगी नहीं बदली. हमें बाढ़ से मुक्ति नहीं मिली."- पप्पू यादव, सांसद, पूर्णिया
सहरसा में 50 हजार रुपये देकर किया खाने का इंतजाम: दरभंगा के साथ ही पप्पू यादव ने सहरसा का भी दौरा किया. उन्होंने सोशल मीडिया एक्श पर कहा कि सहरसा जिला मेहसी प्रखंड के बिरगांव गांव में बाढ़ के कारण तीनों दिनों से लोग भूखे हैं. सरकार की ओर से न मदद है, न कोई व्यवस्था. इसलिए कम्युनिटी किचेन शुरू कर तत्काल राहत के लिए 50 हजार रुपया दिया. सरकार ज़िम्मेदारी से भाग सकती है, मैं कैसे मुंह मोड़ लूं?
यूजर्स ने बताया कोसी का रॉबिनहुड: ऐसा नहीं है कि पप्पू यादव पहली बार लोगों के बीच पहुंचे हों और उनका दुख दर्द साझा किया हो. इससे पहले भी पप्पू यादव लोगों के बीच जाकर पैसे बांट चुके हैं. ऐसे में यूजर्स उन्हें कोसी का रॉबिनहुड बता रहे हैं. एक यूजर ने कहा " कोसी का रॉबिनहुड.! बिहार में भयानक बाढ़ आई है. कोसी का कहर चरम पर है. जनता कराह रही है. दूर दूर तक कहीं कोई नेता परेता नहीं दिख रहा. लेकिन Rajesh Ranjan उर्फ पप्पू यादव निकल लिए है सैंटा क्लॉज वाला झोला लेकर. जिसमे सिर्फ रुपये है और इस समय कोसी के लोगों को इन्ही रुपयों की जरूरत है.
'पप्पू यादव कर रहे लोगों की मदद': वहीं एक यूजर ने कहा कि पूरा बिहार बाढ़ में डूबा हुआ है लेकिन कोई नेता ,पत्रकार वहां नजर नहीं आ रहा है. लेकिन वहां सिर्फ पप्पू यादव नजर आ रहे हैं, बिहारवासियों का मदद करते हुए. नेता को सिर्फ लोगों के वोट से मतलब है, उनका दर्द देखिए और मदद कीजिए, बिहार सरकार से निवेदन है.