झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: जामताड़ा में भाजपा के खिलाफ गरजे सांसद पप्पू यादव और सीएम हेमंत, कही ये बातें - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

जामताड़ा में सांसद पप्पू यादव और सीएम हेमंत सोरेन ने इंडिया गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार किया. यहां उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला.

MP Pappu Yadav and CM Hemant Soren election campaign in Jamtara
जामताड़ा में इंडिया गठबंधन के नेताओं की चुनावी सभा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 15, 2024, 10:56 PM IST

जामताड़ाः झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर राजनीतिक दल रेस है. इसको लेकर शुक्रवार को जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन के दो बड़े नेताओं ने अपने प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार किया. जामताड़ा में सांसद पप्पू यादव ने कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी तो नाला सीट से खड़े झामुमो प्रत्याशी रवींद्रनाथ महतो के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने मोर्चा संभाला.

कांग्रेस प्रत्याशी सह ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी के पक्ष में सांसद पप्पू यादव चुनावी सभा में भाग लिया. इस चुनावी सभा में सांसद पप्पू यादव ने हेमंत सोरेन को नेक इंसान बताते हुए कहा कि हेमंत सोरेन को जिंदा रखना है तो इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को वोट दें अन्यथा नरेंद्र मोदी, अमित शाह, हिमंता बिस्वा सरमा अडानी-अबानी जैसे प पांच लोग आएंगे और झारखंड के आदिवासी दलित के इतिहास को मिटा देंगे. यदि झारखंड के आदिवासी दलित के इतिहास को बचा के रखना है तो हेमंत सोरेन इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जीताने का काम करें.

सांसद पप्पू यादव का संबोधन (ETV Bharat)

अटल जी की सरकार में 22% फैक्ट्री हुए बंद

सभा में सांसद पप्पू यादव नें भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अटल जी के शासनकाल में 22% फैक्ट्री बंद हुई. उन्होंने कहा कि सबसे पहला फैक्ट्री इसीसी फैक्ट्री बंद हुआ. एक लाख मजदूर बेकार हुए जिसमें सबसे ज्यादा आदिवासी दलित मजदूर थे. घुसपैठ के सवाल पर सांसद ने कहा कि झारखंड की सीमा से सटा न बांग्लादेश है ना पाकिस्तान है. बांग्लादेश असम में है. उन्होंने भूगोल का ज्ञान देते हुए कहा कि जब झारखंड की सीमा से सटा न बांग्लादेश और पाकिस्तान नहीं है तो घुसपैठ हुआ कैसे.

हेमंत का भाजपा पर प्रहार

संथाल परगना में झारखंड मुक्ति मोर्चा और इंडिया गठबंधन अपने गढ़ में पूरी ताकत झोंकी दी है. नाला विधानसभा में शुक्रवार को अपने झामुमो प्रत्याशी झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो के पक्ष में सीएम हेमंत सोरेन ने चुनावी सभा की. जहां उन्होंने अपने पार्टी प्रत्याशी को फिर से विधायक बनाने और फिर से झारखंड में गठबंधन की सरकार बनाने की लोगों से अपील की.

सीएम हेमंत सोरेन का संबोधन (ETV Bharat)

अगले 5 साल के लिए महिलाओं को सम्मान राशि देने की घोषणा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनावी सभा में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत ₹1000 महिलाओं के खाते में दिए जाने की चर्चा की. सीएम ने कहा कि फिर से गठबंधन की सरकार बनाइए तो अगले 5 साल के लिए प्रत्येक महिला के खाते में एक-एक लाख रुपया देने का काम करेंगे.

भाजपा पर झारखंड को बांटने का आरोप

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि 20 साल तक भाजपा ने राज्य में शासन किया लेकिन गरीबों के लिए कुछ काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि बिजली बिल का बोझ जो गरीबों पर कंधे पर था, उसको हमने माफ किया. उन्होंने कहा कि यह भाजपा वाले बिहार, बंगाल और झारखंड को बांटने का काम कर रहे हैं. साथ ही समाज में हिंदू, मुस्लिम, आदिवासी गैर आदिवासी के बीच तनाव फैलाने का भी आरोप लगाया.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: बोकारो में सीएम हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर किया कड़ा प्रहार, कह दी ये बड़ी बात

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: सत्ता के बगैर भाजपा बिन पानी के मछली के समान तड़प रही है- सीएम हेमंत सोरेन

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: जामताड़ा में कल्पना सोरेन ने इरफान अंसारी के पक्ष में मांगा वोट, बोलीं- एक ही नारा हेमंत सोरेन दोबारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details