जामताड़ाः झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर राजनीतिक दल रेस है. इसको लेकर शुक्रवार को जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन के दो बड़े नेताओं ने अपने प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार किया. जामताड़ा में सांसद पप्पू यादव ने कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी तो नाला सीट से खड़े झामुमो प्रत्याशी रवींद्रनाथ महतो के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने मोर्चा संभाला.
कांग्रेस प्रत्याशी सह ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी के पक्ष में सांसद पप्पू यादव चुनावी सभा में भाग लिया. इस चुनावी सभा में सांसद पप्पू यादव ने हेमंत सोरेन को नेक इंसान बताते हुए कहा कि हेमंत सोरेन को जिंदा रखना है तो इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को वोट दें अन्यथा नरेंद्र मोदी, अमित शाह, हिमंता बिस्वा सरमा अडानी-अबानी जैसे प पांच लोग आएंगे और झारखंड के आदिवासी दलित के इतिहास को मिटा देंगे. यदि झारखंड के आदिवासी दलित के इतिहास को बचा के रखना है तो हेमंत सोरेन इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जीताने का काम करें.
अटल जी की सरकार में 22% फैक्ट्री हुए बंद
सभा में सांसद पप्पू यादव नें भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अटल जी के शासनकाल में 22% फैक्ट्री बंद हुई. उन्होंने कहा कि सबसे पहला फैक्ट्री इसीसी फैक्ट्री बंद हुआ. एक लाख मजदूर बेकार हुए जिसमें सबसे ज्यादा आदिवासी दलित मजदूर थे. घुसपैठ के सवाल पर सांसद ने कहा कि झारखंड की सीमा से सटा न बांग्लादेश है ना पाकिस्तान है. बांग्लादेश असम में है. उन्होंने भूगोल का ज्ञान देते हुए कहा कि जब झारखंड की सीमा से सटा न बांग्लादेश और पाकिस्तान नहीं है तो घुसपैठ हुआ कैसे.
हेमंत का भाजपा पर प्रहार
संथाल परगना में झारखंड मुक्ति मोर्चा और इंडिया गठबंधन अपने गढ़ में पूरी ताकत झोंकी दी है. नाला विधानसभा में शुक्रवार को अपने झामुमो प्रत्याशी झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो के पक्ष में सीएम हेमंत सोरेन ने चुनावी सभा की. जहां उन्होंने अपने पार्टी प्रत्याशी को फिर से विधायक बनाने और फिर से झारखंड में गठबंधन की सरकार बनाने की लोगों से अपील की.