गोड्डाः लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही सरगर्मी काफी तेज हो चुकी है. सभी दल रेस हो चुके हैं. टिकट के लिए दावेदारी भी होने लगी है. झारखंड में फिलहाल 12 सीटों पर एनडीए का कब्जा है. वहीं गोड्डा सीट से वर्तमान में सांसद बीजेपी के निशिकांत दुबे हैं. वो तीन बार इस सीट से जीत चुके हैं. अब जबकि चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो एक बार फिर अटकलों का बाजार गर्म हो रहा है कि उनका टिकट कट सकता है. हालांकि इस बारे में निशिकांत दुबे ने बहुत ही सधे तरीके से जवाब दिया.
टिकट कटने को लेकर पूछे गए सवाल पर सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि मैं भाजपा का सामान्य कार्यकर्ता हूं पहली दफा जब गोड्डा आया तो मुझे देवघर से गोड्डा का रास्ता तक नहीं पता था. पार्टी जो भी निर्णय करेगी, उचित निर्णय करेगी. पार्टी ने तीन बार सांसद बनाया ये कोई कम नहीं हैं. पार्टी जिसे भी टिकट देगी कार्यकर्ता उसे जिताने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी इस बार गोड्डा में कम से कम 10 लाख वोट लाएगी.
राजनीति में कयासों और अटकलों का दौर चलता रहता है. मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें चलती रहती हैं. सच्चाई तो वक्त आने पर ही पता चलता है, जहां तक सांसद निशिकांत दुबे की बात है, उन्होंने 2009 में पहली बार गोड्डा से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. उसके बाद से लगातार 2014 और 2019 में जीत हासिल की. हर चुनाव में उनका प्रदर्शन बेहतर होता गया है. पहली बार उन्हें एक लाख 80 हजार वोट मिला था, दूसरी बार तीन लाख 60 हजार मत मिले जबकि 2019 में उन्हें 6लाख 40 हजार वोटों की प्राप्ति हुई. वहीं निशिकांत दुबे हालिया दिनों में राज्य और केंद्र स्तर पर लगातार चर्चा के केंद्र बने रहे हैं. अपने कार्यकाल में उन्होंने गोड्डा में रेल, देवघर में एयरपोर्ट से लेकर कई अन्य काम किए हैं.
सांसद निशिकांत दुबे दावा करते हैं कि इस बार गोड्डा में बीजेपी प्रत्याशी को दस लाख वोट मिलेंगे. बता दें कि गोड्डा में मतदाताओं की कुल संख्या 19 लाख 88 हजार है. राजनीति में दावे तो चलते रहते हैं, निशिकांत दुबे के दावे में कितनी हकीकत है, वो तो चुनाव के परिणाम से पता चल ही जाएगा. अब देखने वाली बात होगी कि बीजेपी गोड्डा में अपने पुराने चेहरे पर भी भरोसा करती है या फिर कोई नया चेहरा पेश करेगी.