गोड्डाः झारखंड में सोमवार देर रात भूकंप आया. इस भूकंप के झटके को सांसद निशिकांत दुबे ने राज्य की राजनीति से जोड़ते हुए चुटकी ली. उन्होंने कहा कि यह भूकंप राज्य में राजनीतिक झटके बढ़ाएगा. चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने पर उन्होंन यह बात कही. बता दें कि रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.9 थी. जिसका केंद्र पाकुड़ में था.
दिल्ली में अमित शाह से चंपाई सोरेन की मुलाकात हुई. वो जेएमएम छोड़ बीजेपी में शामिल होंगे. इसके बाद देर रात झारखंड के कुछ इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि भूकंप की तीव्रता ज्यादा नहीं थी. जिससे जान माल के नुकसान की खबर नहीं है. इस भूंकप और दिल्ली में चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की घटना को जोड़कर सांसद निशिकांत दुबे ने चुटकी ली.
सासंसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया साइट पर मैसेज पोस्ट किया है कि यह भूकंप झारखंड में राजनीतिक झटके को आगे बढ़ाएगा. उन्होंने लिखा है कि चंपाई सोरेन जी को माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी की उपस्थिति में असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वशर्मा जी ने भाजपा में लाय. आज देवघर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, यह भूकंप राज्य में हुए राजनीतिक झटके को आगे बढ़ाएगा.
भाजपा का टिकट निष्ठावान, समर्पित जीतने वाले कार्यकर्ताओं को ही मिलेगा. सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि जिस तरह मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए आपने दिन रात मेहनत किया, वही विधानसभा में भाजपा को जिताने के लिए करना है. मैं आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर मेहनत करुंगा. विपक्षी और स्वार्थी लोगों के विचारों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त करें. अर्जुन की तरह अपना लक्ष्य झारखंड में भाजपा की सरकार बनाना है.