झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर में सांसद निशिकांत दुबे का दिखा अजब अंदाज, खुद बनाई चाय, कहा- जनता करती है पसंद - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

NISHIKANT DUBEY MADE TEA. सांसद निशिकांत दुबे देवघर में अलग अंदाज में दिखे. वो सपरिवार एक चाय दुकान पहुंचे. वहां चाय बनाना सीखा और लोगों को चाय पिलाई. उन्होंने कहा कि जनता चाय पसंद करती है.

LOK SABHA ELECTION 2024
LOK SABHA ELECTION 2024

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 3, 2024, 11:47 AM IST

Updated : Apr 3, 2024, 12:13 PM IST

देवघर में चाय बनाते सांसद निशिकांत दुबे

देवघरः लोकसभा चुनाव का रण सज चुका है. प्रत्याशी मैदान में पसीना बहा रहे हैं. लोगों के बीच जाकर उनसे संपर्क कर रहे हैं. अपने-अपने अंदाज में पार्टी प्रत्याशी लोगों को रिझाने में जुटे हैं. इसी कड़ी में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे का भी अलग अंदाज दिखा.

दरअसल मंगलवार की शाम गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे देवघर स्थित टावर चौक पहुंचे. वो अपने पूरे परिवार के साथ एक चाय की दुकान पर पहुंच गए. यहां पर उन्होंने दुकान में खुद चाय बनानी शुरू कर दी. यहां तक कि उन्होंने पूरे परिवार के साथ चाय पी और लोगों को भी चाय पिलाई. लोगों से पूछा भी कि चाय कैसी बनी है जरूर बताएं.

इस मौके पर सांसद निशिकांत दुबे को देखने और उनके हाथों बनी चाय पीने के लिए काफी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान सांसद ने पत्रकारों से कहा कि देवघर वाले चाय के शौकीन हैं और चाय के जरिए लोगों तक पहुंचना आसान होता है. आज उन्होंने चाय बनानी सीखी है और आगे भी बनाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि जब एक चाय वाला देश का प्रधानमंत्री बन सकता है तो चाय का कितना महत्व है, इसे समझा जा सकता है।

भाजपा सांसद ने कहा कि मैंने 12 कप चाय बनाई और लोगों को पिलाई, जो लोगों को काफी अच्छी लगी. विपक्ष वाले इस चाय पर भी राजनीति करेंगे, लेकिन जनता चाय पसंद करती है.

सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने मैसेज पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि देवघर के टॉवर चौक पर भाई रमेश यादव जी की चाय दुकान पर चाय बनाकर लोगों को पिलाई. यह समझने की कोशिश की स्वादिष्ट चाय बनाना कितना मुश्किल है, यदि सीख लिया तो माननीय प्रधानमंत्री जी की तरह देश को कितना मज़बूत बना सकते हैं वह सीख जाएंगे.

Last Updated : Apr 3, 2024, 12:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details