दुमका:झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए दुमका लोकसभा से सांसद नलिन सोरेन ने अपने पुत्र जेएमएम के शिकारीपाड़ा प्रत्याशी आलोक कुमार सोरेन के साथ मतदान किया. नलिन सोरेन ने काठीकुंड प्रखंड स्थित शिवतल्ला सरकारी विद्यालय स्थित बूथ संख्या 29 में मतदान किया.
इस बार भी शिकारीपाड़ा लहराएगा जेएमएम का झंडा- नलिन सोरेन
दरअसल, दुमका सांसद नलिन सोरेन लगातार सात बार शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में जब वे सांसद बन गए तो झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इस बार शिकारीपाड़ा क्षेत्र से उनके पुत्र आलोक कुमार सोरेन को प्रत्याशी बनाया है. नलिन सोरेन का कहना है कि जिस तरह जनता ने मुझे 35 वर्षों से विधायक बनाया तो इस बार मेरे पुत्र आलोक कुमार सोरेन को अपना आशीर्वाद देगी. इस बार भी शिकारीपाड़ा में झारखंड मुक्ति मोर्चा का झंडा लहराएगा.
जानकारी देते हुए ईटीवी संवाददाता मनोज केशरी (ईटीवी भारत) इधर शिकारीपाड़ा विधानसभा से जेएमएम प्रत्याशी आलोक कुमार सोरेन ने अपनी जीत को सुनिश्चित बताते हुए कहा कि जनता हमारे साथ विकास के मुद्दों को सोच कर आ रही है. उन्होंने कहा कि लोग धर्म जाति से ऊपर उठ कर जेएमएम के साथ आ रहे हैं. प्रत्याशी आलोक सोरेन ने कहा कि राज्य में इंडिया गठबंधन के नेतृत्व में सरकार बनेगी और हेमंत सोरेन फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे. राज्य में 12 जिले के 38 विधानसभा क्षेत्र में दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. परिणाम 23 नवंबर को आएंगे.
ये भी पढ़ें-Jharkhand Assembly Elections 2024: महेशपुर झामुमो के प्रत्याशी स्टीफन मरांडी ने किया मतदान, कहा- संथाल में जीतेंगे 18 में 16 सीट
Jharkhand Election 2024: दूसरे चरण में इन वीआईपी वोटरों ने किया मतदान, आम लोगों से भी वोटिंग की अपील
Jharkhand Election 2024: मधुपुर में हिरासत में लिए गए मतदान पदाधिकारी, झामुमो के पक्ष में वोटिंग कराने का आरोप