Jharkhand Election 2024: बाघमारा विधानसभा के दरिदा पोलिंग बूथ पर शांतिपूर्ण मतदान, महिला वोटर्स में दिखा उत्साह - WOMEN VOTER CASTS VOTE IN DHANBAD
धनबाद के बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में महिलाएं मतदान को लेकर काफी उत्साहित नजर आईं. मतदाताओं ने कहा कि ऐसी सरकार हो जो विकास करे.
Published : Nov 20, 2024, 5:33 PM IST
धनबाद: झारखंड विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए जिले के 6 विधानसभा सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी और बाघमारा क्षेत्र में मतदान जारी है. जिले के शहरी क्षेत्र से अधिक ग्रामीण क्षेत्र के मतदाता अधिक उत्साह के साथ बूथ पहुंचकर मतदान किए. इलाके में खास कर महिला वोटरों में अधिक उत्सह नजर आ रही है. महिलाओं ने कहा कि यही उम्मीद है कि राज्य में अच्छी सरकार हो, ताकि क्षेत्र में विकास हो सके.
बाघमारा विधानसभा के दरिदा उत्क्रमित मध्य विद्यालय स्थित बूथ संख्या 29 और 30 में मतदाताओं की लंबी लाइन लगी. इस बूथ पर पुरुष से अधिक महिला वोटर लाइन में खड़े दिखे. सभी महिलाएं शांतिपूर्ण तरीके से लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करती दिखीं. वहीं दोपहर बाद लाइन में खड़ी महिलाओं ने कहा कि घर का काम कर परिवार के सभी सदस्य मतदान करने पहुंचे हैं. सभी लोग अपने मतदान का उपयोग जरूर करें.
शहर के झाड़ूडीह स्थित बूथ पर महिला और पुरुष मतदाताओं की भीड़ देखने को मिली है. इसके साथ ही युवा मतदाता भी पहुंचे हुए हैं. बुजुर्ग मतदाता ने कहा कि जो हमारे क्षेत्र का विकास करेंगा, ऐसे जनप्रतिनिधि को हम चुनेंगे. लोगों ने कहा कि महंगाई चरम पर है महंगाई को कंट्रोल करना बेहद जरूरी है. हमें ऐसी सरकार की जरूरत है, जो महंगाई पर अंकुश लगा सकें.
वहीं युवा मतदाताओं ने कहा कि बेरोजगारी की समस्या बढ़ी हुई है. हमें ऐसी सरकार की जरूरत है जो हमें रोजगार दिला सके. इसके साथ ही बच्चों की शिक्षा पर भी ध्यान दें. स्कूलों में पढ़ाई की समुचित व्यवस्था बच्चों के लिए करें. मतदान के दौरान मतदाताओं को परेशानी ना हो इसका खास ख्याल रखा गया है. पुलिस प्रशासन बूथों तक पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित करने का काम कर रही है. शांतिपूर्ण मतदान करने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हैं.
वहीं पुरूष वोटरों ने कहा कि काम की वजह से सुबह के समय वोट करने नहीं पहुंच पाए हैं. सभी काम को निपटाने के बाद बूथ पर परिवार के लोग पहुंचे हैं. सभी अपने मतदान का उपयोग करेंगे. वोट करते समय राज्य में मजबूत कानून व्यवस्था जैसे मुद्दे को ध्यान में रखकर मतदान किए हैं. सभी लोग मतदान करें, यही लोगों से आग्रह है. धनबाद समेत राज्य के 38 विधानसभा में मतदान हुआ. चुनाव परिणाम 23 नवंबर को आएंगे.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: रांची के दो विधानसभा सीट के लिए मतदान, लोगों ने विकास और बेरोजगारी के मुद्दे पर किया वोट
लाइव Jharkhand Election 2024: दूसरे चरण में 38 सीटों पर मतदान जारी, दोपहर 3 बजे तक 61.47 % मतदान