भोपाल. इससे पहले सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में आंधी के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई. वहीं मंगलवार को 30 से ज्यादा जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक, साइक्लोनिक सर्कुलेशन, वेस्टर्न डिस्टरबेंस और ट्रफ लाइन की वजह से एमपी में आंधी व बारिश होगी और ये सिस्टम 7-8 जून तक बना रह सकता है. इसके बाद मॉनसून की गतिविधियां काफी तेज हो जाएंगी.
प्री मॉनसून एक्टिविटी का भी असर
बता दें कि 30 मई की सुबह मॉनसून समय से डेढ़ दिन पहले केरल पहुंच गया था, जिसके बाद इसके मध्यप्रदेश भी समय से पहले पहुंचनी की संभावना बनी हुई है. यही वजह है कि प्रदेश में भी अब प्री मॉनसून एक्टिविटी तेज हो गई है. मौसम विभाग का कहना है कि मध्यप्रदेश में मॉनसून जबलपुर संभाग के रास्ते एंटर करेगा. ऐसे में यहां शुरुआत से ही जबर्दस्त बारिश देखने को मिल सकती है.