मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खत्म हुआ इंतजार, एमपी में शुरू होगी ठंडी फुहार, मॉनसून के पहले ही बारिश का सिस्टम एक्टिव - Madhya Pradesh Monsoon Update 2024 - MADHYA PRADESH MONSOON UPDATE 2024

मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी पर ब्रेक लगता नजर आ रहा है. प्रदेश के कई जिलों में मॉनसून के पहले ही बारिश का एक नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है. इससे बेचैन करने वाली गर्मी से बड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में अगले कुछ घंटों तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं.

MADHYA PRADESH MONSOON UPDATE 2024
एमपी में बारिश का अलर्ट (Etv Bharat Graphics)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 5, 2024, 10:20 AM IST

भोपाल. इससे पहले सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में आंधी के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई. वहीं मंगलवार को 30 से ज्यादा जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक, साइक्लोनिक सर्कुलेशन, वेस्टर्न डिस्टरबेंस और ट्रफ लाइन की वजह से एमपी में आंधी व बारिश होगी और ये सिस्टम 7-8 जून तक बना रह सकता है. इसके बाद मॉनसून की गतिविधियां काफी तेज हो जाएंगी.

प्री मॉनसून एक्टिविटी का भी असर

बता दें कि 30 मई की सुबह मॉनसून समय से डेढ़ दिन पहले केरल पहुंच गया था, जिसके बाद इसके मध्यप्रदेश भी समय से पहले पहुंचनी की संभावना बनी हुई है. यही वजह है कि प्रदेश में भी अब प्री मॉनसून एक्टिविटी तेज हो गई है. मौसम विभाग का कहना है कि मध्यप्रदेश में मॉनसून जबलपुर संभाग के रास्ते एंटर करेगा. ऐसे में यहां शुरुआत से ही जबर्दस्त बारिश देखने को मिल सकती है.

इन जिलों में होगी बारिश

आईएमडी ने अगले 3 दिनों तक मध्य प्रदेश के कई जिलों में आंधी व बारिश का अलर्ट जारी किया है. राजधानी भोपाल में आज भी झमाझम बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. इसके साथ ही जबलपुर, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट, शहडोल, अनूपपुर, ग्वालियर, श्योपुरकलां, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, आगर-मालवा, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, देवास, हरदा, खंडवा,शाजापुर, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, सागर व दमोह में तेज बारिश हो सकती है.

Read more -

मॉनसून 100 घंटे पहले देगा दस्तक, जून की इस तारीख से एमपी में झमाझम बारिश, जानें पूरी गुड न्यूज

ABOUT THE AUTHOR

...view details