When Monsoon Will Hit MP: मध्यप्रदेश में मॉनसून अपने तय समय पर दस्तक दे सकता है, क्योंकि केरल में इस बार मॉनसून एक दिन पहले ही पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि केरल में मॉनसून 31 मई को पहुंच जाएगा, जिसके बाद 15 दिनों में ये मध्यप्रदेश में एंट्री ले सकता है.
पिछले साल से ज्यादा सक्रिय रहेगा मॉनसून
मौसम विभाग के मुताबिक इस बार मॉनसून काफी सक्रिय रहेगा. पिछले साल जहां केरल में एक हफ्ते की देरी से पहुंचने पर मध्यप्रदेश में भी मॉनसून ने मायूस किया था, तो वहीं इस साल जल्द ही झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में मॉनसून को लेकर 4 दिन कम या ज्यादा होने की गुंजाइश भी रखी गई है. ऐसे में केरल में मॉनसून 28 मई से 3 जून के बीच कभी भी दस्तक दे सकता है. हालांकि, इसके जल्दी आने की ज्यादा संभावना बनी हुई है.
एमपी में इस तारीख को पहुंच सकता है मॉनसून
एमपी में यूं तो मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है, कहीं तेज गर्मी तो कहीं तेज बारिश देखने को मिल रही है. वहीं अब मॉनसून के एक्टिव होने की खबर भी आ गई है. आईएमडी के मुताबिक एमपी में मॉनसून 18 जून को दाखिल हो जाएगा. अगर कई मौसमी सिस्टम एक साथ सक्रिय हुए तो एमपी में इससे पहले भी मॉनसून की एंट्री हो सकती है.