बुरहानपुर: नेपानगर विधानसभा की पूर्व विधायक सुमित्रा देवी कास्डेकर को एमपी एमएलए कोर्ट इंदौर ने नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में उन्हें 27 सितंबर को साक्ष्यों के साथ अपना पक्ष रखने का कोर्ट ने आदेश दिया है. मामला दो जगह दिए शपथ पत्र में अलग-अलग जन्म तारीखों से जुड़ा है.
कोर्ट के सामने उपस्थित होने के निर्देश
पूर्व विधायक सुमित्रा देवी कास्डेकर को नोटिस में धारा 468, 420, 471 आईपीसी के तहत समन जारी किया गया है. इसमें समन में अभियोजन के लिए साक्ष्य, दस्तावेज पेश करने के निर्देश दिए हैं. अपना पक्ष रखने के लिए 27 सितंबर को हाजिर होने का आदेश दिया है. समन में उल्लेख है कि कोर्ट में उपस्थित नहीं होने पर वारंट जारी किया जाएगा.
बालचंद शिंदे ने निचली अदालत में दिया था आवेदन
बता दें कि महाजनपेठ में रहने वाले बालचंद शिंदे ने बुरहानपुर की निचली अदालत में एक आवेदन दिया था. इसमें कहा गया था कि नेपानगर की पूर्व विधायक सुमित्रा देवी कास्डेकर ने 2020 के उप चुनाव में अपनी जन्म तिथि 15 अगस्त 1983 दर्शाई थी और शैक्षणिक योग्यता 8वीं बताई थी, जबकि 2011 में गैस एजेंसी के लिए दिए शपथ पत्र में उन्होंने जन्म तिथि 4 मई 1985 और शैक्षणिक योग्यता 10वीं बताई थी. इन दोनों जगह उनकी जन्म तारीख अलग-अलग है. उस समय निचली कोर्ट ने थाने को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे.