मध्य प्रदेश

madhya pradesh

इस मैंगो के आगे अल्फांसो भी फीका, भोपाल में लगा आमों का मेला, यहां मिलेगा हर आम का स्वाद - Bhopal Mango Festival

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 14, 2024, 3:26 PM IST

Updated : Jun 14, 2024, 7:19 PM IST

राजधानी भोपाल में मैंगो फेस्टिवल चल रहा है. इस फेस्टिवल में प्रदेश भर से आमों की कई वैरायटी आई है. जिसमें विंध्य का फेमस सुंदरजा आम है. इसके अलावा जरदालू, तोतापरी, अम्रपाली जैसे आम हैं. इन आमों की दिवानगी विदेशों तक देखने मिलती है.

BHOPAL MANGO FESTIVAL
भोपाल में लगा आमों का मेला (ETV Bharat)

भोपाल। यदि आप डायबिटिक हैं और इस डर से आप आम नहीं खाते तो इस डर को साइड में रखकर मध्य प्रदेश का एक खास आम सुंदरजा खूब खा सकते हैं. इसे खाने से आपकी डायबिटीज बढ़ेगी नहीं, क्योंकि इस आम में शुगर की मात्रा 5 फीसदी से भी कम होती है. इसकी डिमांड विदेश तक है. सुंदरजा सहित प्रदेश के कई आम की वैरायटी के स्वाद के दीवाने विदेशों में भी हैं. इसमें छिंदवाड़ा के पातालकोट का जरदालू, आम्रपाली, तोतापरी, केसर, राजापुरी जैसे कई आम हैं. आमों की इन तमाम खास किस्मों को भोपाल में शुरू हुए मैंगो फेस्टिवल में लाया गया है.

भोपाल में लगा आमों का मेला (ETV Bharat)

थोक में खरीदें, कई दिनों तक खाएं

भोपाल के विट्टन मार्केट में लगाए गए मैंगो फेस्टिवल में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में होने वाले खास आमों को किसान बेचने के लिए लाए हैं. नाबार्ड के सहयोग से इस फेस्टिवल में विंध्य क्षेत्र के पहचान बन चुका सुंदरजा आम है, तो पातालकोट का जरदालू. सुंदरजा आम मध्यप्रदेश के विंध्य क्षेत्र के रीवा, गोविंदगढ़ में होता है. इस आम को अपनी खुशबू और गुणों के चलते जीआई टैग भी मिल चुका है. इसमें शुगर की मात्रा बहुत कम होती है, इसलिए इसे डायबिटीज पेशेंट भी खा सकते हैं. इस आम को लंबे समय तक स्टोर करके रखा जा सकता है. इस आम की सुगंध के दीवाने विदेश में भी हैं.

मैंगो फस्टिवल में अम्रपाली आम (ETV Bharat)

कई वैरायटी के आम आए

मैंगो फेस्टिवल में सुंदरजा आम के अलावा जरदालू, आम्रपाली, तोतापरी, केसर, राजापुरी आम भी आए हैं. जरदालू आम छिंदवाड़ा तामिया से किसान लेकर आए हैं. किसान संजय बोहड बताते हैं कि अधिकांश आम बड़े खरीदार खेत से ही आम की बोली लगाकर ले जाते हैं. यह आम दिल्ली, मुंबई से लेकर विदेश तक बेचा जाता है. यह आम साइज में बड़ा होता है, लेकिन इसकी गुठली छोटी होती है. जिससे इसमें पल्प ज्यादा मिलता हैं.

तोतापरी आम (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

दो किलो गोल्ड संग हापुस आम वड़ा का मजा, सर्राफा के गोल्ड मैन का मैंगो दही ऑफर झिंझोड़ देगा

विंध्य का यह आम खाएं, डायबिटीज भूल जाएं, जानिए सुंदरजा आम की क्या है खासियत

आम्रपाली आम में विटामिन सी की मात्रा दूसरे आमों के मुकाबले ज्यादा होती है. यह आम दूसरे आमों की अपेक्षा धीरे-धीरे पकता है. इसलिए किसान इसे काफी बाद तक तोड़ कर बेच सकते हैं. इसका स्वाद बहुत मीठा होता है.

कीमत 100 से 350 रुपए किलो तक

भोपाल में लगाए गए मैंगो फेस्टिवल में आमों की कीमत 100 रुपए से 350 रुपए किलो तक है. सबसे महंगा आम सुंदरजा की है. यह 350 रुपए किलो में बेचा जा रहा है.

Last Updated : Jun 14, 2024, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details