भोपाल। एमपी में दूसरे चरण के मतदान में भी 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले 9 फीसदी मतदान कम हुआ. मतदान के बाद बीजेपी में टेंशन बढ़ गई है. इस बीच बीजेपी के आईटी विभाग के पूर्व प्रमुख शिवराज डाबी ने कम मतदान की असल वजह पार्टी के मूल कार्यकर्ताओं की अनदेखी बताई है. जिन एजेंसियों से काम कराने कार्यकर्ताओं को किनारे कर दिया जाता है वो कॉल सेंटर की तरह काम करके अपना पैसा बनाकर निकल जाती हैं. शिवराज डाबी का आरोप है कि एजेंसी को काम देकर कार्यकर्ता को घर बिठा दिया जाता है. पार्टियां चाहती हैं कि पोलिंग के दिन अचानक से वो कार्यकर्ता वोटिंग के दिन वोटर को पोलिंग बूथ तक ले जाए.
गर्मी नहीं ये वजह है वोट कम पड़ने की
बीजेपी के आईटी सेल के पूर्व प्रमुख शिवराज डाबी का कहना है कि गर्मी तो 2019 में भी थी फिर 2024 में वोट क्यों कम पड़ रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए सवाल किया है कि क्या इस बार पार्टियों ने अपने मूल कार्यकर्ताओं को घर बिठा दिया है. डाबी का कहना है कि "अब पार्टियों के पास पन्ना प्रमुख तो दूर बूथ के प्रभारी मिलना भी मुश्किल हो गया है. इसके लिए प्रदेश के बाहर से आई चुनाव में काम करने वाली एजेंसियां जिम्मेदार हैं. अब पार्टियों के काम प्रदेश के बाहर की एजेंसियां करने लगी हैं जो सर्वे, प्रचार, सोशल मीडिया, कॉल सेंटर जैसे सभी काम करती हैं और अपना तगड़ा पैसा बनाकर वोटिंग के दो दिन पहले निकल लेती हैं."
कार्यकर्ताओं को घर बिठाने से बिगड़े हालात
शिवराज डाबी का कहना है कि"पार्टी का जो स्थानीय कार्यकर्ता है जो 5 सालों तक इंतजार करता है कि वह अपनी क्षमता के अनुसार पार्टी को योगदान देगा, उसको घर बैठा दिया जाता है या फिर उन्हें इन बाहरी एजेंसियों की मेहमान नवाजी का काम दे दिया जाता है. फिर पार्टी यह उम्मीद करती है कि वो कार्यकर्ता वोटिंग वाले दिन वोटरों को घर से निकाल कर पोलिंग बूथ पर लेकर आए. ऐसे में फिर कार्यकर्ता क्यों जाएगा."
ये भी पढ़ें: |