मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में नतीजों से पहले सुनें 29 सीटों की भविष्यवाणी, कांग्रेस की बांछे खिली बीजेपी की गिल्ली उड़ी? - Prashant Kishore on BJP Seats in MP - PRASHANT KISHORE ON BJP SEATS IN MP

वैसे तो लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आने जा रहे हैं, लेकिन कुछ ऐसी रिपोर्टें सामने आ रही हैं जो शायद भाजपा के लिए सुखद न हों. भाजपा ने खुद मध्य प्रदेश की 29 सीटों को लेकर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से फीड बैक मांगा है. वहीं, कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में स्वीप करने का दावा किया है.

MP Lok Sabha Seat Result Prediction
मध्य प्रदेश में नतीजों से पहले सुनिए भविष्यवाणी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 24, 2024, 3:55 PM IST

Updated : May 24, 2024, 7:06 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी के लिए सभी 29 सीटें जीतने की राह क्या इस बार आसान होगी, वो भी जब कमलनाथ की साख का सवाल बन गया है छिंदवाड़ा का चुनाव और राजगढ़ में दिग्विजय सिंह की उम्मीदवारी भाजपा पर शायद भारी पड़ रही है. वहीं, भाजपा में ग्वालियर से लेकर भिंड, सतना में पार्टी से लेकर प्रत्याशी तक में असंतोष है. ऐसी परिस्थितियों में भी चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का दावा है कि एमपी में बीजेपी को ज्यादा नुकसान नहीं होगा. लेकिन कांग्रेस जिस तरह से 11 सीटों पर जीत का दम भर रही है और खुद बीजेपी में पांच मुश्किल सीटों को लेकर फीड बैक मांगा गया है क्या राह इतनी आसान होगी.

नतीजे से पहले भविष्यवाणी कांग्रेस बीजेपी में कौन ज्यादा मजबूत (ETV Bharat)

एमपी में बीजेपी को नुकसान नहीं....दावे में कितना दम

इसमें दो राय नहीं कि कांग्रेस के मुकाबले चुनावी तैयारियों में बीजेपी ने अपने संगठन की पूरी ताकत झोंक दी. बावजूद इसके बीजेपी अघोषित तौर पर ये मंजूर कर रही है कि चार से पांच सीटे ऐसी हैं जहां कांग्रेस मजबूत रही है. वजह इनमें कई जगह बीजेपी के भीतर घर का घमासान और प्रत्याशी के लिए नाराजगी थी. ऐसे में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का ये बयान " मध्य प्रदेश में बीजेपी को ज्यादा नुकसान नहीं." इस दावे में कितना दम है.

मध्य प्रदेश के चुनाव को करीब से देखने वाले प्रदेश के राजनीतिक विश्लेषक प्रकाश भटनागर कहते हैं,

"बावजूद इसके कि प्रशांत किशोर ने दूर रहकर यहां की सियासत समझी है वे सच्चाई के नजदीक हैं. वो इसलिए कि यूं भी एमपी की गिनती बीजेपी के सबसे मजबूत राज्यों में होती है. संगठन के तौर पर सबसे मजबूती वाला राज्य और मजबूत होते भी एमपी में संगठन ने बूथस्तर तक इस बार तैयारी की है. जिस सीट पर पार्टी को संकट था उस छिंदवाड़ा में पूरे घर के बदल डालूंगा के अंदाज में कमलनाथ की जमीन खिसकाई जा चुकी है. अगर 2019 से बेहतर स्थिति में आती है बीजेपी तो जाहिर है कि जिस एक सीट की कसर बाकी रही है वो भी पूरी हो जाएगी."

कांग्रेस की बल्ले-बल्ले बीजेपी का सूपड़ा साफ ! (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश की इन सीटों पर बड़े उलटेफर के संकेत, क्या BJP का सूपड़ा साफ कर देगी कांग्रेस

मध्य प्रदेश में काउंटिंग के पहले ही पिक्चर साफ, हाईप्रोफाइल सीटों से बीजेपी का सूपड़ा साफ, कांग्रेस क्लीन स्वीप की ओर

नतीजे से पहले क्या है मध्य प्रदेश को लेकर बड़ा दावा

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का दावा है कि बीजेपी को एमपी में ज्यादा नुकसान नहीं होने जा रहा है. वैसे 2019 के लोकसभा चुनाव नतीजों के चश्मे से देखें तो तीन महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में सत्ता पलट देने वाली जनता ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 28 सीटों पर कमल खिलाया था.

Last Updated : May 24, 2024, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details