मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कूनो पार्क में खुशियों की बहार, अफ्रीकन चीता ने 5 नहीं बल्कि 6 शावकों को दिया जन्म - kuno national park cheetah

Kuno Cheetah Birth 6 Cubs : मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता गामिनी ने 5 नहीं बल्कि 6 शावकों को जन्म दिया है. एक हफ्ते बाद कूनो से इन शावकों की तस्वीरें सामने आई हैं. बीते 10 मार्च को गामिनी ने शावकों को जन्म दिया था.

Kuno Cheetah Birth 6 Cubs
कूनो पार्क में खुशियों की बहार गामिनी ने शावकों को जन्म दिया

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 18, 2024, 11:34 AM IST

अफ्रीकन चीता ने 5 नहीं बल्कि 6 शावकों को दिया जन्म

श्योपुर।अफ्रीकी चीतों के आशियाने कूनो नेशनल पार्क में आजकल खुशियों की बहार है. कूनो में चीतों की संख्या बढ़ती जा रही है. नामीबिया से आई एक चीता ने पिछले सप्ताह 6 शावकों को जन्म दिया. इसकी जानकारी केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए दी. उन्होंने सभी देशवासियों के साथ कूनो नेशनल पार्क की टीम को बधाई दी है. कूनो में लगातार चीतों की वंशवृद्धि हो रही है. केंद्रीय मंत्री ने शुरुआती तस्वीरों के बाद अब कूनों की नई तस्वीरे पोस्ट की हैं.

केंद्रीय वन मंत्री ने वीडियो-फोटो शेयर किए

केंद्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने एक्स पर बताया " गामिनी की विरासत आगे बढ़ी है. इसकी खुशी का कोई अंत नहीं है. ये 5 नहीं, बल्कि 6 शावक हैं. गामिनी के 5 शावकों के जन्म की खबर के एक हफ्ते बाद अब यह पुष्टि हो गई है कि दक्षिण अफ्रीकी चीता मां गामिनी ने छह शावकों को जन्म दिया है, जो पहली बार मां बनने के लिए एक तरह का रिकॉर्ड है. गामिनी के प्यारे छह शावकों के दृश्य मनमोहक दिखाई दे रहे हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

MP के कूनो से आई खुशखबरी, मादा आशा चीता ने तीन शावकों को दिया जन्म

MP में चीतों के इलाज में नहीं होगी देरी, श्योपुर में बन रहा देश का पहला मल्टी स्पेशलिटी वेटरनरी अस्पताल

कूनो नेशनल पार्क में कुल 27 चीते हैं

बता दें कि भारत में अब चीतों की संख्या 27 हो गई है. इनमें 14 चीता शावक और 13 वयस्क चीते हैं.18 फरवरी 2023 को दक्षिण अफ्रीका से लाई गई दूसरी खेप में 12 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में लाया गया था. इसी में से एक मादा चीता गामिनी थी. दक्षिण अफ्रीका के त्वालु कालाहारी रिजर्व से लाई गई मादा चीता गामिनी पहली बार मां बनी है. भारत में जन्मे शावकों की संख्या अब 14 हो गई है. कूनो प्रबंधन ने शावकों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details