मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा में आतंकी की गिरफ्तारी के बाद सीएम मोहन यादव ने की पुलिस की सराहना, सरकार सतर्क है - MP Khandwa arrest of terrorist - MP KHANDWA ARREST OF TERRORIST

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है "आतंकवादी की किसी भी कार्रवाई के खिलाफ मध्य प्रदेश सरकार पूरी तरह सतर्क है." सीएम ने खंडवा पुलिस द्वारा एक आतंकवादी को गिरफ्तार करने पर बधाई देते हुए कहा "मध्यप्रदेश शांति का टापू है, यहां उपद्रवियों के लिए कोई जगह नहीं है."

CM congratulate Khandwa Police
सीएम मोहन यादव ने की पुलिस की सराहना (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 6, 2024, 6:37 PM IST

उज्जैन। सिमी का गढ़ रहे मध्यप्रदेश के खंडवा में एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के एक आतंकी गुरुवार को गिरफ्तार किया. इस पर प्रतिक्रिया देते मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा "यह एक बड़ी कार्रवाई है. मध्य प्रदेश एक शांति का स्थान और किसी भी आतंकवादी गतिविधि के लिए कोई जगह नहीं है".बता दें कि एक समय खंडवा सिमी सदस्यों की शरणस्थली रहा है. इसके साथ ही सिमी के आतंकी इंदौर, उज्जैन व शाजापुर जिले में भी ठिकाना बना चुके हैं.

महामंडलेश्वर अतुलेश सरस्वती को संदेह

बता दें कि इंडियन मुजाहिदीन की गतिविधियों को देखते हुए एनआईए कई बार इन जिलों में छापेमारी कर चुकी है. इधर, उज्जैन के महामंडलेश्वर अतुलेश सरस्वती ने उज्जैन और शाजापुर के इलाकों में भी आतंकियों को छुपे होने की बात कही और पुलिस से सर्चिंग करके उनपर भी कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कहा "आतंकी संगठनों ने खंडवा, इंदौर, बुरहानपुर, उज्जैन के साथ-साथ अब शाजापुर को भी अपना ठिकाना बना लिया है. लेकिन प्रदेश में जिस तरह से एटीएस पूरी सक्रियता से काम कर रहा है वह निश्चित तौर पर आतंकियों के नापाक इरादों को कभी कामयाब नहीं होने देगा."

ALSO READ:

मध्य प्रदेश ATS ने खंडवा से गिरफ्तार किया इंडियन मुजाहिदीन का आतंकी, लोन वुल्फ अटैक की थी प्लानिंग

'उज्जैन में अभी भी छिपे हैं आतंकी' महामंडलेश्वर ने ATS से उठाई कार्रवाई की मांग

मुख्यमंत्री पहुंचे उज्जैन, पौधरोपण किया

वहीं, शनिवार को उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विद्या भारती भवन पहुंचकर शिव परिवार मंदिर का लोकार्पण किया. इसके बाद यज्ञ में आहुति दी. इसके अलावा महाकालपुरम् के नवीन विद्यालय भवन निर्माण स्थल का भूमिपूजन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने एक पौधा मां के नाम मुहिम के लिए कपिल गौशाला पहुंचे. यहां पर एक लाख से अधिक पौधे लगाने का संकल्प लिया. सीएम ने इंदौर, उज्जैन, देवास, पीथमपुर से जोड़ने वाली ट्रेन और दिल्ली, मुंबई की ट्रेनों को अलग से ट्रैक बनाने की बात भी कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details