उज्जैन। सिमी का गढ़ रहे मध्यप्रदेश के खंडवा में एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के एक आतंकी गुरुवार को गिरफ्तार किया. इस पर प्रतिक्रिया देते मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा "यह एक बड़ी कार्रवाई है. मध्य प्रदेश एक शांति का स्थान और किसी भी आतंकवादी गतिविधि के लिए कोई जगह नहीं है".बता दें कि एक समय खंडवा सिमी सदस्यों की शरणस्थली रहा है. इसके साथ ही सिमी के आतंकी इंदौर, उज्जैन व शाजापुर जिले में भी ठिकाना बना चुके हैं.
महामंडलेश्वर अतुलेश सरस्वती को संदेह
बता दें कि इंडियन मुजाहिदीन की गतिविधियों को देखते हुए एनआईए कई बार इन जिलों में छापेमारी कर चुकी है. इधर, उज्जैन के महामंडलेश्वर अतुलेश सरस्वती ने उज्जैन और शाजापुर के इलाकों में भी आतंकियों को छुपे होने की बात कही और पुलिस से सर्चिंग करके उनपर भी कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कहा "आतंकी संगठनों ने खंडवा, इंदौर, बुरहानपुर, उज्जैन के साथ-साथ अब शाजापुर को भी अपना ठिकाना बना लिया है. लेकिन प्रदेश में जिस तरह से एटीएस पूरी सक्रियता से काम कर रहा है वह निश्चित तौर पर आतंकियों के नापाक इरादों को कभी कामयाब नहीं होने देगा."
ALSO READ: |