झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

50 घंटे बाद पोस्टमार्टम हाउस से शव ले गए परिजन, हाजत में हुई थी युवक की मौत, सांसद ने न्याय और मुआवजे की मांग की

MP Jayant Sinha targeted police. रामगढ़ में एक युवक की हाजत में मौत के बाद लोगों में आक्रोश है. प्रशासन के आश्वासन देने के बाद युवक के परिजन माने. वहीं सांसद ने मामले में न्याय की मांग की है.

MP Jayant Sinha targeted police
MP Jayant Sinha targeted police

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 25, 2024, 7:59 AM IST

युवक के परिजनों से सांसद ने मुलाकात की

रामगढ़ः जिले के रामगढ़ थाना के हाजत बाथरूम में अनिकेत नामक युवक की मौत के 50 घंटे बाद परिजनों ने जिला पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस से लिया. इस पूरे मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पुलिस और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को न्याय और मुआवजा देने की मांग की.

हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि रामगढ़ में जो घटना हुई है उसकी घोर निंदा करता हूं. एक युवक को पुलिस कस्टडी में ले लिया गया वहां उसका देहांत हुआ. उसकी मृत्यु पर हम लोगों को बहुत शंका है क्योंकि पुलिस का कहना है कि युवक ने बाथरूम में जाकर खुदकुशी कर ली, मुझे नहीं लगता है कि यह संभव हो कोई 18 साल का लड़का बाथरूम में जाकर आत्महत्या कर ले इसमें कोई तर्क मुझे नहीं समझ में आता है.

इस मामले को लेकर उन्होंने परिजनों से मुलाकात की है और इस मामले में न्याय मिलना बहुत जरूरी है. जनता जवाब चाहती है प्रशासन से लीपापोती नहीं चाहती है. स्वतंत्र डॉक्टरों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम हाउस में जाकर दोबारा से जांच करे, वह खुद देखेंगे कि कहीं लीपापोती तो नहीं की जा रही है और फिर घटना की सच्चाई क्या है, यदि अनिकेत की मौत पुलिस कस्टडी में पुलिस के मार से हुई है तो जनता इंसाफ चाहती है, हम इंसाफ चाहते हैं, हम न्याय चाहते हैं.

बता दें कि रामगढ़ जिला प्रशासन की टीम ने अनिकेत के परिजनों से मिलकर निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया. इसके बाद 50 घंटे बाद पोस्टमार्टम हाउस से परिजन शव को लेकर दाह संस्कार के लिए ले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details