हजारीबाग:भाजपा अपना घोषणापत्र बनाने जा रही है. इसे लेकर पार्टी आम जनता से राय मांग रही है ताकि जनभागीदारी से घोषणापत्र तैयार किया जा सके. यह जानकारी हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने अटल भवन में दी. उन्होंने कहा कि वे पिछले दो बार से हजारीबाग के सांसद हैं. पिछली दोनों बार घोषणापत्र तैयार करने में उनकी अहम भूमिका रही है. इस बार पार्टी चाहती है कि विकसित भारत का घोषणापत्र भारतीवासी तैयार करें, ताकि पार्टी छोटी-छोटी चीजों को भी महत्व दे सके.
गोड्डा से ज्यादा हजारीबाग में निवेश
हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने अटल भवन में बड़ा बयान देते हुए कहा कि गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने पिछले 15 वर्षों में अपने संसदीय क्षेत्र में 30 हजार करोड़ रुपये खर्च और निवेश किये हैं. लेकिन मात्र 10 वर्षों में हजारीबाग संसदीय क्षेत्र में 50 हजार करोड़ रुपये खर्च और निवेश किये जा चुके हैं, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा हो सकता है. मुख्य रूप से पतरातू सुपर थर्मल पावर प्लांट में 20 हजार करोड़ रुपये, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में 200 करोड़ रुपये, नेशनल हाईवे में 5000 करोड़ रुपये, रेलवे में 4000 करोड़ रुपये, सेंटर फॉर ट्राइबल स्टडीज में 6 करोड़, अक्षय पात्र किचन में करोड़ों रुपयों, मेडिकल कॉलेज अस्पताल पर 1500 करोड़ रुपये और पतरातू डैम के पास पर्यटन स्थल पर 200 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. इसी तरह हजारों करोड़ रुपये डीएमएफटी में हजारीबाग जिले को दिये गये हैं.
रायशुमारी में जयंत सिन्हा पहली पसंद